नई दिल्लीः त्रिलोकपुरी के सर्वोदय विद्यालय की एक क्लास में पंखा गिर गया था. इस हादसे में एक बच्चा भी घायल हो गया, जिसके बाद से हादसे पर राजनीति शुरू हो गई है. घटना के बाद दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और विजेन्द्र गुप्ता ने स्कूल का निरीक्षण किया.
इस दौरान मनोज तिवारी और विजेंद्र गुप्ता ने हादसे वाले कमरे के अलावा दूसरे कमरों का भी निरीक्षण किया और दिल्ली सरकार पर जमकर हमला किया.
हादसे में एक बच्चा घायल
मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि स्कूल में हादसा होना एक दुःखद घटना है. घायल बच्चे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. गनीमत रही कि एक ही बच्चा घायल हुआ. जिस हालात में पंखा गिरा है उससे हादसा और भी खतरनाक हो सकता था.
'ईंट, टुकड़ी और पटिया के सहारे स्कूल'
स्कूल निर्माण पर सवाल उठाते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों को ईंट, टुकड़ी और पटिया के सहारे छोड़ दिया गया है. स्कूल की स्थिति बेहद खतरनाक है. इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार है उसे सजा मिलनी चाहिए. तिवारी ने कहा कि ये हादसा दिल्ली सरकार पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को सिद्ध करता है.
-
It is hard to believe that this tiny 250 sq feet school class room is made by spending a princely sum of Rs 25 lakh rupees ?? How will @msisodia justify this scam, which is putting lives of our kids at serious risk, to the people of Delhi? pic.twitter.com/VtMtGowAfC
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) July 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">It is hard to believe that this tiny 250 sq feet school class room is made by spending a princely sum of Rs 25 lakh rupees ?? How will @msisodia justify this scam, which is putting lives of our kids at serious risk, to the people of Delhi? pic.twitter.com/VtMtGowAfC
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) July 11, 2019It is hard to believe that this tiny 250 sq feet school class room is made by spending a princely sum of Rs 25 lakh rupees ?? How will @msisodia justify this scam, which is putting lives of our kids at serious risk, to the people of Delhi? pic.twitter.com/VtMtGowAfC
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) July 11, 2019
मौके पर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से पंखा टूट कर गिरा है, उससे साफ है कि नकली पंखा लगाया गया था. पूरे मामले की एजेंसी से जांच करानी चाहिए. पंखा गिरने की घटना ने दिल्ली सरकार के गुणवत्ता के दावों की पोल खोल कर रख दी है. विजेंद्र गुप्ता ने इस दौरान स्कूल के कमरों के साइज और डेस्क पर भी सवाल खड़ा किया.
बता दें कि मंगलवार को सातवीं का छात्र हर्ष पंखा गिरने से घायल हो गया था. हर्ष को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.