ETV Bharat / state

'वे गुंडों को पार्टी में शामिल करते हैं, हम महिलाओं की सुरक्षा के लिए लगा रहे हैं कैमरे' - Gautam Gambhir

अरविंद केजरीवाल की महत्वाकांक्षी योजना सीसीटीवी बीते साढ़े 4 साल बाद ही सही, जमीन पर उतरती दिख रही है. पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी हर विधानसभा में दो-दो हजार कैमरे शुरुआती चरण में लगा रही है. इसी क्रम में मनीष सिसोदिया ने आज अपनी विधानसभा पटपड़गंज में कैमरा लगवाने की शुरुआत की है.

मनीष सिसोदिया ने आज अपनी विधानसभा पटपड़गंज में कैमरा लगवाने की शुरुआत की
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 6:51 PM IST

नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया ने पूर्वी विनोद नगर के वार्ड 11 में अपने हाथों कैमरे में वायर लगाकर इसके फंक्शनिंग की शुरुआत की. इससे पहले मनीष सिसोदिया ने स्थानीय महिला और एक बुजुर्ग के हाथों नारियल फोड़वा कर इस कार्य का शुभारंभ किया. वहीं सिसोदिया ने इससे पहले महिला सुरक्षा और सीसीटीवी के मुद्दे पर स्थानीय लोगों को संबोधित भी किया.

मनीष सिसोदिया ने आज अपनी विधानसभा पटपड़गंज में कैमरा लगवाने की शुरुआत की

मनीष सिसोदिया ने महिला सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे को बेहद अहम बताया. साथ ही कहा कि इसके लिए मुझे, अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय और सतेंद्र जैन को एलजी के यहां धरना भी देना पड़ा था. सिसोदिया ने कहा कि लड़ाई इस बात की थी कि सीसीटीवी कैमरे कहां लगेंगे और यह कौन तय करेगा.

इस बात को लेकर अड़े थे दिल्ली के एलजी!
मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम चाहते थे कि यह स्थानीय आरडब्ल्यूए तय करें, लेकिन एलजी साहब का कहना था कि एसडीएम तय करेगा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि एसडीएम को क्या पता है कि कौन सी गली कहां है और किस गली में सीसीटीवी कैमरे की जरूरत है.

इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने सीसीटीवी कैमरे के बहाने अपने विरोधियों को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि वे अपनी पार्टी में गुंडों को शामिल करते हैं, लेकिन हम महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा रहे हैं.

Manish Sisodia said 3 lakh CCTV cameras will be installed in New Delhi
मनीष सिसोदिया ने बुजुर्ग के हाथों नारियल फोड़वा कर इस कार्य का शुभारंभ किया

ईटीवी भारत से सिसोदिया ने की बातचीत
इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में सिसोदिया ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपने इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगाने की शुरुआत कर रहा हूं. बाकी सरकारें ऐसे गुंडों को पार्टी में शामिल करती हैं, जो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगा रही है, ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें.

Manish Sisodia said 3 lakh CCTV cameras will be installed in New Delhi
खुद कैमरा लगाते डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

गौतम गंभीर पर साधा निशाना
गौरतलब है कि बीते दिन ही पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने अपनी लोकसभा क्षेत्र में एक जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया था और उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया था. इसी मामले पर मनीष सिसोदिया के सवाल किया कि क्या यह राजनीति का मुद्दा बनता जा रहा है, इस पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पूरी दिल्ली में तीन लाख सीसीटीवी कैमरे लगा रही है, गौतम गंभीर कमेंट्री करते रहें. दिल्ली सरकार की सीसीटीवी कैमरे की योजना पर इसे लेकर भी सवाल उठते रहे हैं कि इससे कहीं ना कहीं निजता का हनन होगा, इसे लेकर सवाल करने पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि जो लोग ऐसे सवाल उठा रहे हैं, उन्हें कुछ पता नहीं है.

नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया ने पूर्वी विनोद नगर के वार्ड 11 में अपने हाथों कैमरे में वायर लगाकर इसके फंक्शनिंग की शुरुआत की. इससे पहले मनीष सिसोदिया ने स्थानीय महिला और एक बुजुर्ग के हाथों नारियल फोड़वा कर इस कार्य का शुभारंभ किया. वहीं सिसोदिया ने इससे पहले महिला सुरक्षा और सीसीटीवी के मुद्दे पर स्थानीय लोगों को संबोधित भी किया.

मनीष सिसोदिया ने आज अपनी विधानसभा पटपड़गंज में कैमरा लगवाने की शुरुआत की

मनीष सिसोदिया ने महिला सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे को बेहद अहम बताया. साथ ही कहा कि इसके लिए मुझे, अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय और सतेंद्र जैन को एलजी के यहां धरना भी देना पड़ा था. सिसोदिया ने कहा कि लड़ाई इस बात की थी कि सीसीटीवी कैमरे कहां लगेंगे और यह कौन तय करेगा.

इस बात को लेकर अड़े थे दिल्ली के एलजी!
मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम चाहते थे कि यह स्थानीय आरडब्ल्यूए तय करें, लेकिन एलजी साहब का कहना था कि एसडीएम तय करेगा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि एसडीएम को क्या पता है कि कौन सी गली कहां है और किस गली में सीसीटीवी कैमरे की जरूरत है.

इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने सीसीटीवी कैमरे के बहाने अपने विरोधियों को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि वे अपनी पार्टी में गुंडों को शामिल करते हैं, लेकिन हम महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा रहे हैं.

Manish Sisodia said 3 lakh CCTV cameras will be installed in New Delhi
मनीष सिसोदिया ने बुजुर्ग के हाथों नारियल फोड़वा कर इस कार्य का शुभारंभ किया

ईटीवी भारत से सिसोदिया ने की बातचीत
इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में सिसोदिया ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपने इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगाने की शुरुआत कर रहा हूं. बाकी सरकारें ऐसे गुंडों को पार्टी में शामिल करती हैं, जो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगा रही है, ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें.

Manish Sisodia said 3 lakh CCTV cameras will be installed in New Delhi
खुद कैमरा लगाते डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

गौतम गंभीर पर साधा निशाना
गौरतलब है कि बीते दिन ही पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने अपनी लोकसभा क्षेत्र में एक जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया था और उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया था. इसी मामले पर मनीष सिसोदिया के सवाल किया कि क्या यह राजनीति का मुद्दा बनता जा रहा है, इस पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पूरी दिल्ली में तीन लाख सीसीटीवी कैमरे लगा रही है, गौतम गंभीर कमेंट्री करते रहें. दिल्ली सरकार की सीसीटीवी कैमरे की योजना पर इसे लेकर भी सवाल उठते रहे हैं कि इससे कहीं ना कहीं निजता का हनन होगा, इसे लेकर सवाल करने पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि जो लोग ऐसे सवाल उठा रहे हैं, उन्हें कुछ पता नहीं है.

Intro:अरविंद केजरीवाल की महत्वाकांक्षी योजना सीसीटीवी बीते साढ़े 4 साल बाद ही सही, जमीन पर उतरती दिख रही है. पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी हर विधानसभा में दो दो हजार कैमरे शुरुआती चरण में लगा रही है. इसी क्रम में मनीष सिसोदिया ने आज अपनी विधानसभा पटपड़गंज में कैमरा लगवाने की शुरुआत की है.


Body:पूर्वी दिल्ली: मनीष सिसोदिया ने पूर्वी विनोद नगर के वार्ड 11 में अपने हाथों कैमरे में वायर लगाकर इसके फंक्शनिंग की शुरुआत की. इससे पहले सिसोदिया ने स्थानीय महिला और एक बुजुर्ग के हाथो नारियल फोड़वा कर इस कार्य का शुभारंभ किया. सिसोदिया ने इससे पहले महिला सुरक्षा और सीसीटीवी के मुद्दे पर स्थानीय लोगों को संबोधित भी किया.

मनीष सिसोदिया ने महिला सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे को बेहद अहम बताया. वही कहा कि इसके लिए मुझे, अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय और सतेंद्र जैन को एल जी के यहां धरना भी देना पड़ा था. सिसोदिया ने कहा कि लड़ाई इस बात की थी कि सीसीटीवी कैमरे कहां लगेंगे और यह कौन तय करेगा. सिसोदिया ने कहा कि हम चाहते थे कि यह स्थानीय आरडब्ल्यूए तय करे, लेकिन एलजी साहब का कहना था कि एसडीएम तय करेगा. सिसोदिया ने कहा कि एसडीएम को क्या पता है कि कौन सी गली कहां है और किस गली में सीसीटीवी कैमरे की जरूरत है.

इसके साथ ही सिसोदिया ने सीसीटीवी कैमरे के बहाने अपने विरोधियों पर को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि वे अपनी पार्टी में गुंडों को शामिल करते हैं, लेकिन हम महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा रहे हैं.

इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में सिसोदिया ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपने इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगाने की शुरुआत कर रहा हूं. बाकी सरकारें ऐसे गुंडों को पार्टी में शामिल करती हैं, जो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगा रही है, ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें.

गौरतलब है कि बीते दिन ही गौतम गंभीर ने अपनी लोकसभा क्षेत्र में एक जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया था और उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट करते हुए अरविंद केजरिवाल को भी निशाम पर लिया था. इसे लेकर हमने मनीष सिसोदिया के सवाल किया कि क्या यह राजनीति का मुद्दा बनता जा रहा है, इसपर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पूरी दिल्ली में तीन लाख सीसीटीवी कैमरे लगा रही है, गौतम गंभीर कमेंट्री करते रहें. दिल्ली सरकार की सीसीटीवी कैमरे की योजना पर इसे लेकर भी सवाल उठते रहे हैं कि इससे कहीं ना कहीं निजता का हनन होगा, इसे लेकर सवाल करने पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि जो लोग ऐसे सवाल उठा रहे हैं, उन्हें कुछ पता-वता है नहीं.


Conclusion:कुल मिलाकर, दिल्ली सरकार विधानसभा चुनाव से पहले पूरी दिल्ली को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर देना चाहती है, क्योंकि सीसीटीवी कैमरे का वादा एक महत्वपूर्ण वादा था, जिसने आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें जीतने में अहम भूमिका निभाई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.