नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया ने पूर्वी विनोद नगर के वार्ड 11 में अपने हाथों कैमरे में वायर लगाकर इसके फंक्शनिंग की शुरुआत की. इससे पहले मनीष सिसोदिया ने स्थानीय महिला और एक बुजुर्ग के हाथों नारियल फोड़वा कर इस कार्य का शुभारंभ किया. वहीं सिसोदिया ने इससे पहले महिला सुरक्षा और सीसीटीवी के मुद्दे पर स्थानीय लोगों को संबोधित भी किया.
मनीष सिसोदिया ने महिला सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे को बेहद अहम बताया. साथ ही कहा कि इसके लिए मुझे, अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय और सतेंद्र जैन को एलजी के यहां धरना भी देना पड़ा था. सिसोदिया ने कहा कि लड़ाई इस बात की थी कि सीसीटीवी कैमरे कहां लगेंगे और यह कौन तय करेगा.
इस बात को लेकर अड़े थे दिल्ली के एलजी!
मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम चाहते थे कि यह स्थानीय आरडब्ल्यूए तय करें, लेकिन एलजी साहब का कहना था कि एसडीएम तय करेगा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि एसडीएम को क्या पता है कि कौन सी गली कहां है और किस गली में सीसीटीवी कैमरे की जरूरत है.
इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने सीसीटीवी कैमरे के बहाने अपने विरोधियों को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि वे अपनी पार्टी में गुंडों को शामिल करते हैं, लेकिन हम महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा रहे हैं.
ईटीवी भारत से सिसोदिया ने की बातचीत
इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में सिसोदिया ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपने इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगाने की शुरुआत कर रहा हूं. बाकी सरकारें ऐसे गुंडों को पार्टी में शामिल करती हैं, जो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगा रही है, ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें.
गौतम गंभीर पर साधा निशाना
गौरतलब है कि बीते दिन ही पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने अपनी लोकसभा क्षेत्र में एक जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया था और उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया था. इसी मामले पर मनीष सिसोदिया के सवाल किया कि क्या यह राजनीति का मुद्दा बनता जा रहा है, इस पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पूरी दिल्ली में तीन लाख सीसीटीवी कैमरे लगा रही है, गौतम गंभीर कमेंट्री करते रहें. दिल्ली सरकार की सीसीटीवी कैमरे की योजना पर इसे लेकर भी सवाल उठते रहे हैं कि इससे कहीं ना कहीं निजता का हनन होगा, इसे लेकर सवाल करने पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि जो लोग ऐसे सवाल उठा रहे हैं, उन्हें कुछ पता नहीं है.