नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने शुरू किए ‘दिल्ली की योगशाला’ प्रोग्राम (Delhi ki Yogshala program) को जारी रखने को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने शुक्रवार को एलजी से मुलाकात की और योग क्लास को न रोकने का निवेदन किए. उन्होंने कहा कि अफसरों को डरा-धमका कर योगा क्लास को रोकने के लिए पूरी साजिश रची है और अफसरों से फाइलों पर उल्टा सीधा लिखवा कर इसको रोक दी है.
उन्होंने कहा कि मैंने एलजी साहब से हाथ जोड़कर विनती की है कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन 17 हजार लोगों में से अधिकतर लोग ऐसे हैं, जो पोस्ट कोविड से प्रभावित है, वे लोग योग कर रहे हैं. उनको स्वस्थ रखना सरकार की जिम्मेदारी है. यह बड़ी अजीब स्थिति है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली के लोगों को योग करने के लिए उनको योगा इंस्ट्रक्टर दें और फिर अफसरों को डरा-धमका कर रोक दिया जाए. यह तो ठीक नहीं है.
सिसोदिया ने कहा कि मैंने एलजी साहब से कहा है कि अगर आपको आउट ऑफ द वे जाकर भी लोगों की मदद करनी पड़े तो करनी चाहिए. क्योंकि योग बड़ी चीज है. वहीं, एलजी साहब ने कहा है कि वे सारे पेपर को देखेंगे और कुछ भी गलत नहीं होने देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को न लोगों से मतलब है और न योग से मतलब है. चूंकि अरविंद केजरीवाल ने इसको शुरू किया है, इसलिए इसको भाजपा रोक रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा और टैक्सी का बढ़ाया किराया, जानें क्या होगा रेट
दिल्ली सरकार की तरफ से करीब डेढ़ साल पहले ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली सरकार ने दिल्लीवालों से आह्वान किया है कि जो लोग रोजाना योग व ध्यान करना चाहते हैं, उनको सरकार फ्री में प्रशिक्षित योगा ट्रेनर उपलब्ध करवाती है. दिल्ली के लोगों की तरफ से इस कार्यक्रम के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और दिल्ली भर में 600 से ज्यादा स्थानों पर 17 हजार से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा रहे हैं. यह योगा क्लासेज दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में करीब 600 स्थानों पर रोजाना होती है. यह कक्षाएं खुली जगहों पर होती है, जहां कोई भी आकर योग सीख सकता है. वहां पर अच्छे से प्रशिक्षित योग ट्रेनर लोगों को योग व ध्यान का अभ्यास कराता है. कोरोना के दौरान साढ़े चार हजार लोगों ने योग क्लास कर लाभ प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें : Red Light On Gaadi Off Campaign: मंत्री गोपाल राय ने एलजी को घेरा, बोले- बन जाएं बीजेपी के प्रवक्ता
छठ पूजा को लेकर भाजपा सांसद के बयान पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैंने सासंद महोदय का वीडियो देखा है. किसी भी सांसद को इस तरह से किसी भी अधिकारी से बात करना बिल्कुल भी सोभा नहीं देता है. लेकिन मुझे खुशी इस बात की है कि दिल्ली की जनता भाजपा को खुद जवाब दे रही है. वीडियो में देखा जा रहा है कि वहां आए कुछ युवाओं ने भाजपा के नेताओं के मुंह पर एक तरह से तमाचा मारा है. युवाओं ने कहा कि हम जानते हैं कि सरकार और अफसर काम कर रहे हैं. तुम लोग यहां सिर्फ गंध फैलाने के लिा आए हो.