ETV Bharat / state

Brutal Murder In Shahdara: बहन की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी से भाई ने खोया आपा, उतारा मौत के घाट - धमकी दे रहे एक युवक की बेरहमी से हत्या

गर्लफ्रेंड के भाई ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में एक टीम काे उत्तराखंड भेजी, जिसके बाद उत्तराखंड के ऋषिकेश से तीनों आरोपियों को दबोच लिया गया है. brutal murdered in shahdara, threat of making sisters obscene photo viral

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 1, 2023, 7:11 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 9:11 AM IST

आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में अपनी गर्लफ्रेंड की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. वारदात को गर्लफ्रेंड के भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया है. हत्या के बाद सभी आरोपी उत्तराखंड के ऋषिकेश भाग गए थे. जहां से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस सभी को दिल्ली लेकर आई है जहां उनसे पूछताछ चल रही है. सभी खुद को नाबालिग बता रहे हैं.

पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि, "रविवार रात करीब 8.25 बजे उनकी टीम को सूचना मिली कि गीता कॉलोनी में एक युवक खून से लथपथ पड़ा है. खबर मिलने के बाद तुरंत पुलिस गीता कॉलोनी पहुंची. यहां एक पार्क के बाहर खून से लथपथ एक लड़का पड़ा था. जल्द उसे नजदीकी हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया."

जानकारी के अनुसार मृतक अपने परिवार के साथ गीता कॉलोनी के रानी गार्डन इलाके में रहता था. इसके परिवार में पिता के अलावा मां और बड़ा भाई है. मृतक एरिया में ही एक सीमेंट की दुकान पर काम करता था. खुलासे के दौरान पता चला कि मृतका का आरोपी की बहन के साथ संबंध था और मृतक ने आरोपी को अंतरंग दृश्यों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी था.

धमकी की वजह से लड़की के भाई ने हत्या की साजिश रची और अपने दोस्तों के साथ उसे अंजाम दिया. आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू और स्कूटी बरामद कर लिया गया है, साथ ही उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है.

आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में अपनी गर्लफ्रेंड की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. वारदात को गर्लफ्रेंड के भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया है. हत्या के बाद सभी आरोपी उत्तराखंड के ऋषिकेश भाग गए थे. जहां से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस सभी को दिल्ली लेकर आई है जहां उनसे पूछताछ चल रही है. सभी खुद को नाबालिग बता रहे हैं.

पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि, "रविवार रात करीब 8.25 बजे उनकी टीम को सूचना मिली कि गीता कॉलोनी में एक युवक खून से लथपथ पड़ा है. खबर मिलने के बाद तुरंत पुलिस गीता कॉलोनी पहुंची. यहां एक पार्क के बाहर खून से लथपथ एक लड़का पड़ा था. जल्द उसे नजदीकी हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया."

जानकारी के अनुसार मृतक अपने परिवार के साथ गीता कॉलोनी के रानी गार्डन इलाके में रहता था. इसके परिवार में पिता के अलावा मां और बड़ा भाई है. मृतक एरिया में ही एक सीमेंट की दुकान पर काम करता था. खुलासे के दौरान पता चला कि मृतका का आरोपी की बहन के साथ संबंध था और मृतक ने आरोपी को अंतरंग दृश्यों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी था.

धमकी की वजह से लड़की के भाई ने हत्या की साजिश रची और अपने दोस्तों के साथ उसे अंजाम दिया. आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू और स्कूटी बरामद कर लिया गया है, साथ ही उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Nov 1, 2023, 9:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.