नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में ट्रिपल तलाक का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि बेटी होने पर पति ने पत्नी को ट्रिपल तलाक दे दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले में जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि 10 लाख रुपए का दहेज की मांग भी की गई थी. इस बीच महिला ने बेटी को जन्म दिया. इससे नाराज पति ने गुस्से में आकर तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कह डाला.
मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का है, जहां पर शमशाद नाम के व्यक्ति समेत कुल 6 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि शमशाद की शादी नंदग्राम इलाके की रहने वाली पीड़िता से साल 2010 में हुई थी. इसके बाद कुछ समय तक सब ठीक चला, लेकिन शमशाद को दहेज में गाड़ी चाहिए थी. पीड़िता का परिवार गाड़ी नहीं दे पा रहा था. इसी वजह से आरोप है कि शमशाद ने पीड़िता को परेशान करना शुरू कर दिया. बाद में कुछ समय के लिए पीड़िता मायके आ गई. बाद में कुछ हालात ठीक हुए तो पीड़िता वापस ससुराल चली गई.
इसके बाद पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया. यह लड़का था, लेकिन बच्चा डिसएबल्ड था. ऐसे में ससुराल वाले पीड़िता को फिर घर से निकाल दिया. कुछ समय बाद मान मनोवल हुआ और पीड़िता वापस अपने पति के घर चली गई. लेकिन दहेज की मांग जारी रही. बाद में पीड़िता ने एक बेटी को जन्म दिया. इस पर भी आरोप है कि ससुराल वाले गुस्से में आ गए और पीड़िता को फिर से और ज्यादा परेशान करने लगे. 10 लाख रुपए की मांग भी की गई. काफी समय तक पीड़िता सहन करती रही, लेकिन कुछ समय पहले शमशाद ने गुस्से में पीड़िता को तीन बार तलाक दे दिया और दोनों बच्चों को भी अपनाने से इनकार कर दिया. पीड़िता ने इसके बाद पुलिस में शिकायत की और जांच के बाद पुलिस ने नंद ग्राम थाने में मुकदमा दर्ज किया है. शमशाद के अलावा उसके परिवार के अन्य 5 लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें जेठानी और देवर भी शामिल हैं.
ये भी पढे़ंः Delhi Murder Case: दिल्ली पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू को रिठाला से बरामद किया
कानून का भी नहीं है डर
आपको बता दें ट्रिपल तलाक को लेकर बने कानून के बाद ऐसा करने वालों पर काफी सख्ती है. उन पर मुकदमा दर्ज करने का भी आदेश है. इस तरह के मामले कानून बनने के बाद काफी हद तक थमे है. लेकिन फिर भी इन मामलों में जड़ से लगाम नहीं लग पाई है. हाल ही में गाजियाबाद में एक अन्य मामला भी इसी तरह का सामने आया था. ऐसे में साफ है कि कुछ लोगों को कानून का डर नहीं है. लेकिन पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. देखना यह होगा कि पीड़िता को इंसाफ कब तक मिल पाता है, क्योंकि ट्रिपल तलाक का शिकार हुई महिलाएं मानसिक रूप से भी काफी ज्यादा टूट जाती हैं.
ये भी पढे़ंः Delhi Weather Update: आज आंधी के साथ हो सकती है बारिश, जानें IMD का अपडेट