नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में युवक ने पहले अपना घर छोड़ा और फिर होटल में जाकर कमरा बुक कर लिया. इसके बाद अपने परिवार को फोन करके कहा कि मेरी बात मेरे माता-पिता से करवा दो, क्योंकि आज मेरा अंतिम दिन है. हुआ भी वही. युवक की लाश होटल के उसी कमरे में मिली, जहां वह ठहरा हुआ था. उसकी मौत गोली लगने से हुई थी. पुलिस के मुताबिक शुरुआती दौर में यह आत्महत्या का मामला है. हालांकि अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अगर युवक ने आत्महत्या की है तो उसके कारणों की जांच भी की जा रही है.
मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का है, जहां पर होटल 'लिव-इन' में पुलिस अचानक पहुंची और एक कमरा खुलवाया गया. यहां पर मयंक त्यागी ठहरे हुए थे, जो बापूधाम इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने बुधवार सुबह यहां कमरा बुक किया था और शाम को खबर आई कि उन्होंने अपने परिवार को फोन करके कहा है कि आज उनका आखिरी दिन है. वह अपने माता-पिता से बात करना चाहते हैं. इसके बाद मयंक के भाई ने पुलिस को सूचना दी कि उनका भाई आत्महत्या कर सकता है. सूचना के आधार पर पुलिस ने मयंक की लोकेशन पता की, तो वह क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास होटल लिव-इन की मिली. जहां पर कमरा खोल कर देखा गया तो मयंक की लाश थी. उन्होंने खुद को गोली मार ली थी. मौके से कोई सुसाइड नोट मिलने की बात सामने नहीं आई है. सभी पहलुओं पर जांच करते हुए पुलिस मामले में जांच कर रही है.
किसी डिप्रेशन की बात नहीं
सवाल यह है कि अचानक मयंक त्यागी को ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने आत्महत्या कर ली. क्योंकि उनके किसी डिप्रेशन में होने की बात पूर्व में सामने नहीं आई है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सभी तरह के पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी काफी कुछ पता चल सकता है. इसके अलावा मयंक त्यागी के मोबाइल फोन और अन्य गैजेट्स को भी चेक किया जा रहा है, जिसमें यह पता चल पाएगा कि उनकी आखरी कन्वर्सेशन किस-किस व्यक्ति से हो रही थी. मयंक त्यागी के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. होटल के स्टाफ से भी पुलिस ने पूछताछ की है.