नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कुत्ता घुमाते समय एक युवक का कुछ लोगों से विवाद हो गया, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई. हाथापाई और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि युवक की पिटाई इतनी ज्यादा की गई कि उसे नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके का है जहां पर एक युवक बीती रात अपना कुत्ता घुमा रहा था. आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया. हाल ही में कुत्तों के लोगों को काटे जाने के मामले बढ़े हैं, जिसके बाद लोग कुत्तों को लेकर गुस्से में है. इसी बात पर विवाद हो गया. आरोप है कि युवक की जमकर पिटाई की गई. युवक ने भी खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन मारपीट काफी ज्यादा हो गई, जिससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हुआ है.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कई लोग युवक से मारपीट कर रहे हैं और वह जमीन पर गिर गया है. हालांकि युवक की तरफ से उसको बचाने के लिए आई महिलाओं ने लोगों की भीड़ को हटाया और फिर घायल युवक को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबादः बर्थडे पार्टी में डांस को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ट्विटर पर बताया है कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है. वीडियो के आधार पर ही आरोपियों की पहचान की जाएगी और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप