नई दिल्ली: दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए उत्तर-पूर्वी जिले में पटाखों की खरीद और बिक्री के खिलाफ विशेष तलाशी अभियान शुरू किया गया है. इसी के तहत उत्तर पूर्वी दिल्ली की एएटीएस की टीम ने अशोक नगर इलाके की एक ग्रॉसरी शॉप में स्टोर किए गए प्रतिबंधित पटाखे की बड़े स्टॉक को पकड़ा है. एएटीएस की टीम ने पटाखे को जप्त कर शॉप के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि, "पटाखे की खरीद बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध के मद्देनजर स्पेशल स्टाफ, एएटीएस और थाने की क्रैक टीम को इसके अवैध बिक्री करने वालों पर नजर रखने के लिए लगाया गया है. पटाखों की बिक्री, खरीद और उपयोग के खिलाफ विशेष तलाशी अभियान शुरू किया गया है."
एएटीएस/एनईडी की टीम अशोक नगर, दिल्ली पहुंची और प्राप्त सूचना के आधार पर एक दुकान पर छापेमारी की गई. उसकी दुकान से लगभग 108 किलोग्राम अवैध प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए गए. इसके साथ ही आरोपी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर पटाखे की खरीद बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है. कुछ दिन पहले भी न्यू अशोक नगर थाना पुलिस कि टीम ने त्योहारों पर बेचने के जमा कि गई 406 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे को न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र के कोंडली इलाके की एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से जप्त किया था. पुलिस की टीम ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढ़ें- Delhi Crime: फर्जी वीजा बनाकर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार