नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधा स्काई गार्डन सोसायटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रेहड़ी लगाकर नारियल पानी बेचने वाला युवक, नाली से पानी निकालकर नारियल पर छिड़काव करता नजर आ रहा है. वहीं दूर बैठे कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर ट्वीट कर इसकी पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने जांच के बाद आरोपी रेहड़ी वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, सोसाइटी के पास रेहड़ी लगाकर एक नारियल पानी विक्रेता, नाली से पानी निकाल कर उसपर छिड़काव करा रहा था. वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक पहले डिब्बा लेकर नाली के पास जाता है और उसका गंदा पानी निकालकर नारियाल के ऊपर छिड़क देता है.
यह भी पढ़ें-नोएडाः बाइक सवार मनचलों ने दो लड़कियों को सरेराह छेड़ा, वीडियो वायरल
बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि, पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और नारियल पानी बेचने वाले आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया है बरेली का निवासी है. उन्होंने बताया कि जब समीर से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि सोमवार को दोपहर में करीब 1:30 बजे धूप बहुत तेज थी. इस दौरान नारियल पानी पीने वाले लोगों ने नारियल गरम होने की शिकायत करते हुए कहा कि नारियल पानी ठंडा न होने से स्वाद नहीं आ रहा. इसके बाद उसने नारियल को ठंडा करने के लिए पास ही बह रहे नाली से पानी भरा और नारियल के ऊपर छिड़क दिया. उसने सोच कि नारियल को ठंडा नहीं किया गया तो नारियल की बिक्री कम हो जाएगी.
यह भी पढ़ें-वीडियो बनाने पर युवती पर भड़के पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, देखें वीडियो