ETV Bharat / state

गाजियाबाद: इंस्टाग्राम के लिए Reel बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 28, 2023, 4:43 PM IST

गाजियाबाद में लोग बेखौफ और बिंदास होकर इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाते हैं, उनमें न तो ट्रैफिक नियमों की परवाह है और न मन में पुलिस का डर है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाना कई बार आपको भारी पड़ सकता है. गाजियाबाद में पुलिस बैरिकेड के साथ छेड़छाड़ करना दो युवकों के लिए मुसीबत बन गई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर डालने के लिए वीडियो बनाई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ पुलिस ने वह वैगन आर गाड़ी भी बरामद कर ली है, जो वीडियो में दिखाई दे रहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के चक्कर में लोग इन दिनों सभी नियमों को ताक पर रख दे रहे हैं. फेमस होने की होड़ में हर आए दिन लोग अपनी जान हथेली पर रखकर स्टंट करते नजर आते हैं. गाजियाबाद क्षेत्र में देखा जाए तो स्टंट करना एक आम बात हो गई है, एक हफ्ते के भीतर ऐसे कई मामले सामने आए. लोग बेखौफ और बिल्कुल बिंदास होकर इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाते है उनमें न तो ट्रैफिक नियमों की परवाह है न मन में पुलिस का डर है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग कार्रवाई करने की बात कहता है.

बता दें कि पुलिस जांच में पता चला कि ये मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र का है. वीडियो के आधार पर संज्ञान लिया गया और पुलिस ने अंशुल और सूरज नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी कवि नगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके का रहना वाला हैं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए पुलिस बैरिकेड को इधर से उधर किया था. वहीं पुलिस द्वारा वैगन आर गाड़ी को जब्त कर चालान काट दिया है और मामले में आगे की कारवाई की जा रही है.

ये भी पढ़े: नरेला रेलवे स्टेशन के पास मिला महिला और दो बच्चों का शव, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद

गौरतलब है कि गाजियाबाद से ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें लोगों ने ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखा है. पुलिस लगातार इससे जुड़े मामले में गिरफ्तारियां कर रही है, लेकिन उसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है. अब तो लोग पुलिस के बैरिकेड तक रील बनाने के चक्कर में छोड़ने लगे हैं. वहीं पुलिस अधिकारियों ने एक बार फिर से लोगों को चेतावनी दी है कि अगर वीडियो बनाने के चक्कर में नियमों को ताक पर रखा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े: IAF Aircrafts Crash: भारतीय वायुसेना के दो फाइटर प्लेन क्रैश, भरतपुर में मिला मलबा

ये भी पढ़े: 4 लाख की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, नौकरी से बर्खास्त

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाना कई बार आपको भारी पड़ सकता है. गाजियाबाद में पुलिस बैरिकेड के साथ छेड़छाड़ करना दो युवकों के लिए मुसीबत बन गई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर डालने के लिए वीडियो बनाई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ पुलिस ने वह वैगन आर गाड़ी भी बरामद कर ली है, जो वीडियो में दिखाई दे रहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के चक्कर में लोग इन दिनों सभी नियमों को ताक पर रख दे रहे हैं. फेमस होने की होड़ में हर आए दिन लोग अपनी जान हथेली पर रखकर स्टंट करते नजर आते हैं. गाजियाबाद क्षेत्र में देखा जाए तो स्टंट करना एक आम बात हो गई है, एक हफ्ते के भीतर ऐसे कई मामले सामने आए. लोग बेखौफ और बिल्कुल बिंदास होकर इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाते है उनमें न तो ट्रैफिक नियमों की परवाह है न मन में पुलिस का डर है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग कार्रवाई करने की बात कहता है.

बता दें कि पुलिस जांच में पता चला कि ये मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र का है. वीडियो के आधार पर संज्ञान लिया गया और पुलिस ने अंशुल और सूरज नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी कवि नगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके का रहना वाला हैं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए पुलिस बैरिकेड को इधर से उधर किया था. वहीं पुलिस द्वारा वैगन आर गाड़ी को जब्त कर चालान काट दिया है और मामले में आगे की कारवाई की जा रही है.

ये भी पढ़े: नरेला रेलवे स्टेशन के पास मिला महिला और दो बच्चों का शव, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद

गौरतलब है कि गाजियाबाद से ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें लोगों ने ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखा है. पुलिस लगातार इससे जुड़े मामले में गिरफ्तारियां कर रही है, लेकिन उसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है. अब तो लोग पुलिस के बैरिकेड तक रील बनाने के चक्कर में छोड़ने लगे हैं. वहीं पुलिस अधिकारियों ने एक बार फिर से लोगों को चेतावनी दी है कि अगर वीडियो बनाने के चक्कर में नियमों को ताक पर रखा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े: IAF Aircrafts Crash: भारतीय वायुसेना के दो फाइटर प्लेन क्रैश, भरतपुर में मिला मलबा

ये भी पढ़े: 4 लाख की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, नौकरी से बर्खास्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.