ETV Bharat / state

महंत पंकज त्यागी को 5वीं बार मिली सिर कलम करने की धमकी, गाजियाबाद पुलिस ने दर्ज किया मामला

गाजियाबाद के पशुपतिनाथ अखाड़े के महंत पंकज त्यागी (Mahant Pankaj Tyagi of Pashupatinath Akhara) को 5वीं बार सिर कलम करने की धमकी (threat of beheading for fifth time) मिली है. महंत की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

Mahant Pankaj Tyagi of Pashupatinath Akhara
Mahant Pankaj Tyagi of Pashupatinath Akhara
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 5:43 PM IST

महंत पंकज त्यागी को 5वीं बार मिली सिर कलम करने की धमकी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पशुपतिनाथ अखाड़े के महंत पंकज त्यागी (Mahant Pankaj Tyagi of Pashupatinath Akhara) को 5वीं बार सिर कलम करने की धमकी (threat of beheading for fifth time) मिली है. स्पीड पोस्ट के जरिए लेटर भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. आरोप है कि लेटर भेजने वाले ने धमकी देकर कहा है कि तुम हिंदुत्व की बात क्यों करते हो. एक समुदाय विशेष को लेटर में सबसे बड़ा होने की बात कही गई है.

पीड़ित पंकज त्यागी ने बताया कि जो लेटर मिला है, उसमें एक संगठन का नाम लेकर धमकी दी गई है. आरोप है कि लेटर में लिखा है कि हिंदुत्व की बात क्यों करते हो और अगर ऐसा करोगे तो सिर कलम कर दिया जाएगा. त्यागी ने बताया कि लेटर में लिखा है कि उन्हें धमकी दी गई है कि उनका वक्त खत्म हो चुका है. साथ ही यह भी कहा गया है कि कोई भी सरकार तुम्हें नहीं बचा सकेगी. बकायदा प्रधानमंत्री और सीएम योगी का नाम भी लेटर में लिया गया है.

Mahant Pankaj Tyagi of Pashupatinath Akhara
महंत पंकज त्यागी को मिला धमकी भरा पत्र

महंत ने बताया कि लेटर में कहा गया है कि तुम्हारा घर हमने देखा है और हम तुम्हें कभी भी खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन को जो शिकायत दी गई थी, उसमें पुलिस प्रशासन का पूरा साथ मिला है. क्योंकि यह धमकी 5वीं बार मिली है और इसकी वजह से मैं अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं. मैं मेंटली डिस्टर्ब हो गया हूं और घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहा हूं. उन्होंने कहा कि प्रशासन से मांग करता हूं कि इसमें गंभीर ठोस कदम उठाए जाएं. उनका कहना है कि मामले में मैंने कमिश्नर साहब से भी बात की है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिली

मामले में एसीपी पूनम मिश्रा का कहना है कि पुलिस के संज्ञान में मामला आ गया है. स्पीड पोस्ट के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में साहिबाबाद थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पहले भी उनको धमकी मिल चुकी है. यह जो नया मामला पंजीकृत किया गया है, वह पुराने मामले में ही शामिल कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में हर पत्र को गंभीरता से लिया गया है. जिस संगठन का नाम लिया गया है उसके बारे में एनआईए को भी अवगत करा दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

महंत पंकज त्यागी को 5वीं बार मिली सिर कलम करने की धमकी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पशुपतिनाथ अखाड़े के महंत पंकज त्यागी (Mahant Pankaj Tyagi of Pashupatinath Akhara) को 5वीं बार सिर कलम करने की धमकी (threat of beheading for fifth time) मिली है. स्पीड पोस्ट के जरिए लेटर भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. आरोप है कि लेटर भेजने वाले ने धमकी देकर कहा है कि तुम हिंदुत्व की बात क्यों करते हो. एक समुदाय विशेष को लेटर में सबसे बड़ा होने की बात कही गई है.

पीड़ित पंकज त्यागी ने बताया कि जो लेटर मिला है, उसमें एक संगठन का नाम लेकर धमकी दी गई है. आरोप है कि लेटर में लिखा है कि हिंदुत्व की बात क्यों करते हो और अगर ऐसा करोगे तो सिर कलम कर दिया जाएगा. त्यागी ने बताया कि लेटर में लिखा है कि उन्हें धमकी दी गई है कि उनका वक्त खत्म हो चुका है. साथ ही यह भी कहा गया है कि कोई भी सरकार तुम्हें नहीं बचा सकेगी. बकायदा प्रधानमंत्री और सीएम योगी का नाम भी लेटर में लिया गया है.

Mahant Pankaj Tyagi of Pashupatinath Akhara
महंत पंकज त्यागी को मिला धमकी भरा पत्र

महंत ने बताया कि लेटर में कहा गया है कि तुम्हारा घर हमने देखा है और हम तुम्हें कभी भी खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन को जो शिकायत दी गई थी, उसमें पुलिस प्रशासन का पूरा साथ मिला है. क्योंकि यह धमकी 5वीं बार मिली है और इसकी वजह से मैं अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं. मैं मेंटली डिस्टर्ब हो गया हूं और घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहा हूं. उन्होंने कहा कि प्रशासन से मांग करता हूं कि इसमें गंभीर ठोस कदम उठाए जाएं. उनका कहना है कि मामले में मैंने कमिश्नर साहब से भी बात की है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिली

मामले में एसीपी पूनम मिश्रा का कहना है कि पुलिस के संज्ञान में मामला आ गया है. स्पीड पोस्ट के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में साहिबाबाद थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पहले भी उनको धमकी मिल चुकी है. यह जो नया मामला पंजीकृत किया गया है, वह पुराने मामले में ही शामिल कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में हर पत्र को गंभीरता से लिया गया है. जिस संगठन का नाम लिया गया है उसके बारे में एनआईए को भी अवगत करा दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.