नई दिल्ली: कोरोना का प्रकोप दिल्ली पुलिस के जवानों पर बहुत ही बुरे तरीके से पड़ रहा है. दिल्ली पुलिसकर्मियों में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहा हैे. सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें कॉन्स्टेबल से लेकर डीसीपी स्तर के अधिकारी भी शामिल है.
एसएचओ कोरोना पॉजिटिव
इसी बीच पूर्वी दिल्ली जिला के डीसीपी जसमीत सिंह ने मधु विहार थाना के एसएचओ राजीव कुमार के करोना पॉजीटिव पाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि राजीव कुमार को आइसोलेशन में भेज दिया गया. मधु विहार थाने के बाकी पुलिसकर्मियों की भी जांच की जा रही है. साथ ही थाने को सैनिटाइज करने का भी काम किया जा रहा है.
आपको बता दें कि जब से लॉकडाउन हुआ है तब से मधु विहार थाना के एसएचओ राजीव कुमार लगातार सामाजिक कार्यों से भी जुड़े रहे हैं. जरूरतमंदों तक लगातार इनकी तरफ से मदद पहुंचाई जा रही थी.