ETV Bharat / state

मधु विहार: थानाध्यक्ष ने ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ की बैठक - हरियाणा

मधु विहार के नवनियुक्त थानाध्यक्ष सतीश कौशिक ने क्षेत्र की ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जहां उन्होंने लोगों की समस्याए सुनी.

SHO Satish Kaushik
थानाध्यक्ष सतीश कौशिक
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 9:23 AM IST

नई दिल्ली: मधु विहार के नवनियुक्त थाना अध्यक्ष सतीश कौशिक ने क्षेत्र की ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र की सुरक्षा कानून व्यवस्था व अन्य समस्याओं पर बैठक की. साथ ही इंद्रप्रस्थ विस्तार सहकारी आवास समिति महासंघ के अध्यक्ष सुरेश बिंदल की अध्यक्षता में परिचयात्मक बैठक में विस्तृत चर्चा हुई.


बैठक का संचालन महासंघ के महामंत्री मदन खत्री ने किया. प्रमोद अग्रवाल ने उपस्थित सहकारी बंधुओं से सतीश कौशिक का परिचय करवाया. सतीश हरियाणा महेंद्रगढ़ के मूलनिवासी हैं. इससे पहले वह सुभाष पैलेस व कश्मीरी गेट के थानाध्यक्ष रह चुके हैं. इस दौरान थाना अध्यक्ष सतीश कौशिक का स्वागत शॉल और पुष्प भेंट कर किया गया. साथ ही इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से प्रतिनिधियों ने नवनियुक्त थाना अध्यक्ष को अवगत कराया .

यूपी से भी लगती है सीमा

अपने स्वागत भाषण में सुरेश बिंदल ने पूरे क्षेत्र का परिचय करवाया. बता दें कि 119 ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में 12 हजार 500 फ्लैट में सहकारी बंधु निवास करते हैं. क्षेत्र में तीन झुग्गी झोपड़ी ,दो अनधिकृत कॉलोनी, दो गांवों तथा साथ लगते मंडावली, चंद्र विहार है. यहां की सीमा यूपी से भी लगती है.

वाहन चोरी व चेन स्नेचिंग मुख्य समस्या

इस मौके पर सतीश कौशिक ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि यहां आकर मुझे नई ऊर्जा मिली है. यहां की मुख्य समस्या वाहन चोरी व चेन स्नेचिंग है. साथ ही कहा कि क्योंकि हम यूपी बॉर्डर पर बैठे हैं , जाम की समस्याओं का समाधान यातायात से संबंधित अगली बैठक में टीआई ट्रैफिक को भी आमंत्रित किया जाएगा. अतिक्रमण के लिए उन्होंने उत्तर दिया कि मुख्य रूप से एमसीडी का काम है, परंतु व्यवस्था बनाने का कार्य हमारा हम इसे अवश्य देखेंगे.

नई दिल्ली: मधु विहार के नवनियुक्त थाना अध्यक्ष सतीश कौशिक ने क्षेत्र की ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र की सुरक्षा कानून व्यवस्था व अन्य समस्याओं पर बैठक की. साथ ही इंद्रप्रस्थ विस्तार सहकारी आवास समिति महासंघ के अध्यक्ष सुरेश बिंदल की अध्यक्षता में परिचयात्मक बैठक में विस्तृत चर्चा हुई.


बैठक का संचालन महासंघ के महामंत्री मदन खत्री ने किया. प्रमोद अग्रवाल ने उपस्थित सहकारी बंधुओं से सतीश कौशिक का परिचय करवाया. सतीश हरियाणा महेंद्रगढ़ के मूलनिवासी हैं. इससे पहले वह सुभाष पैलेस व कश्मीरी गेट के थानाध्यक्ष रह चुके हैं. इस दौरान थाना अध्यक्ष सतीश कौशिक का स्वागत शॉल और पुष्प भेंट कर किया गया. साथ ही इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से प्रतिनिधियों ने नवनियुक्त थाना अध्यक्ष को अवगत कराया .

यूपी से भी लगती है सीमा

अपने स्वागत भाषण में सुरेश बिंदल ने पूरे क्षेत्र का परिचय करवाया. बता दें कि 119 ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में 12 हजार 500 फ्लैट में सहकारी बंधु निवास करते हैं. क्षेत्र में तीन झुग्गी झोपड़ी ,दो अनधिकृत कॉलोनी, दो गांवों तथा साथ लगते मंडावली, चंद्र विहार है. यहां की सीमा यूपी से भी लगती है.

वाहन चोरी व चेन स्नेचिंग मुख्य समस्या

इस मौके पर सतीश कौशिक ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि यहां आकर मुझे नई ऊर्जा मिली है. यहां की मुख्य समस्या वाहन चोरी व चेन स्नेचिंग है. साथ ही कहा कि क्योंकि हम यूपी बॉर्डर पर बैठे हैं , जाम की समस्याओं का समाधान यातायात से संबंधित अगली बैठक में टीआई ट्रैफिक को भी आमंत्रित किया जाएगा. अतिक्रमण के लिए उन्होंने उत्तर दिया कि मुख्य रूप से एमसीडी का काम है, परंतु व्यवस्था बनाने का कार्य हमारा हम इसे अवश्य देखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.