नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित आईपैक्स भवन में रामनवमी के अवसर पर रामलीला कमिटी इंद्रप्रस्थ की तरफ से राम जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए और कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया.
राम जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन: श्री रामलीला कमिटी इंद्रप्रस्थ के प्रधान सुरेश बिंदल ने बताया कि इस संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष राम जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. इसी कड़ी में इस वर्ष भी राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर विश्व प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा राम जन्मोत्सव और राम सीता विवाह का मंचन प्रस्तुत किया, जिसे देखने के लिए इलाके की सोसाइटी में रहने वाले सैकड़ों लोग पहुंचे.
कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा: श्री रामलीला कमिटी के पदाधिकारी प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में सोसायटी बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई. पदाधिकारी सुरेश मित्तल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से हमारी संस्कार और संस्कृति दोने आगे बढ़ती है. इस तरफ के कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने आने वाली पीढ़ियों तक भगवान राम के उपदेशों को पहुचाते हैं. उन्होंने कहा कि की प्रभु राम की तरह हमारे बच्चों में संस्कार आए. जिस तरीके से भगवान राम ने अपने माता-पिता की सेवा की, उसी तरीके से हमारे बच्चें भी हमारी सेवा करें.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express: दिल्ली से भोपाल के बीच 1 अप्रैल से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें सबकुछ...
रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ का प्रयास सराहनीय: कार्यक्रम में शामिल लोगों ने बताया कि रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ का प्रयास सराहनीय है. कमेटी के पदाधिकारी भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं. कमेटी की तरफ से प्रत्येक वर्ष ना केवल रामलीला का आयोजन किया जाता है, बल्कि सालों भर अलग-अलग तरीके का सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन का मुख्य मकसद है कि हमारे बच्चे हमारे संस्कार को सीखें और उसे आगे लेकर जाएं.
ये भी पढ़ें: Do's and Dont's to Repel Mosquitoes: मच्छर भगाने के लिए न करें ये काम, जानें इसके घरेलू उपाय