नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र में खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताकर बदमाशों ने लूट की. एक घर में उन्होंने ये कहते हुए छापा मारा की उनकी जानकारी में यहां ढेर सारा काला धन है. इसके बाद 48 लाख रुपये पीड़ित से ये कहते हुए लिए गए कि इस रकम की पूरी जांच होगी.
बदमाशों ने पीड़ित को रसीद भी दी और ये भी कहा कि शाम को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. वहीं जब काफी देर बीतने पर फोन नहीं आया तो पीड़ित को शक हुआ और मामले की शिकायत पुलिस में दी गई. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
टीम में महिला भी शामिल
बता दें कि इंद्रवीर अपनी पत्नी के साथ टैगोर गार्डन के फोर स्टोरीज में रहते हैं. दोनों ही एक निजी कंपनी में काम करते हैं. गुरुवार सुबह दोनों घर में थे, उसी दौरान चार लोग उनके यहां पहुंचे. उनमें एक महिला भी थी. चारों ने खुद को आयकर विभाग की छापामार टीम का सदस्य बताया. उन्होंने इंद्रवीर को अपना पहचानपत्र भी दिखाया.
जाते-जाते लिए हस्ताक्षर
उन्होंने इंद्रवीर से कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि आपके पास काफी मात्रा में नकदी जमा है, जिनका आपने विभाग को ब्योरा नहीं दिया है. इसके बाद आरोपियों ने उनसे घर में रखे करीब 48 लाख रुपये निकलवा लिए और जांच पूरा होने तक जब्त करने की बात कहकर अपने पास रख लिए. यहां तक कि जाते हुए आरोपियों ने इंद्रवीर से जब्त किए गए रुपये से जुड़े एक कागज पर हस्ताक्षर भी लिए, जिस पर आयकर विभाग की मुहर लगी थी. जाते हुए उन लोगों ने जल्द ही विभाग से फोन पर पूछताछ के लिए बुलाए जाने की बात कही.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित के घर के पास लगे एक सीसीटीवी में आरोपी घर में आते नजर आए हैं. पुलिस उसी के आधार पर उनकी पहचान और तलाश में जुट गई है. साथ ही 48 लाख रुपये के दावे की सत्यता की भी जांच की जा रही है.