ETV Bharat / state

लोकल कमर्शियल वाहनों को एनएच 91 पर देना होगा टोल टैक्स, इस आईडी पर मिल रही थी छूट

लुहारली टोल प्लाजा के दायरे में आने वाले 42 गांव के निजी वाहनों को बिना टोल दिए निशुल्क यहां से निकाला जाता है. इन गांवों से गुजरने वाले निजी वाहन चालक अपने गांव की आईडी दिखाकर बिना टोल टैक्स दिए ही वाहन को लेकर गुजर जाते थे, लेकिन अब कमर्शियल वाहनों के लिए टोल टैक्स देना जरूरी हो गया है.

ncr news
एनएच 91 पर देना होगा टोल टैक्स
author img

By

Published : May 28, 2023, 11:00 PM IST

लोकल कमर्शियल वाहनों को देना होगा टोल टैक्स

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-91 के लुहारली टोल प्लाजा पर अब लोकल कमर्शियल वाहनों को भी अनिवार्य रूप से टोल टैक्स चुकाना होगा. अब से पहले लोकल आईडी दिखाकर जबरन कमर्शियल वाहनों को बिना टोल टैक्स के प्लाजा से निकाला जाता था. लोकल व आसपास के गांव के कमर्शियल वाहन चालक दबंगई दिखाते हुए टोल प्लाजा कर्मियों से मारपीट करते थे और जबरन अपने कमर्शियल वाहनों को बिना टोल टैक्स दिए वहां से निकालते थे. जिससे एनएचएआई को भारी राजस्व की क्षति हो रही थी. अब रविवार 28 मई से सभी कमर्शियल वाहनों को टोल टैक्स देना अनिवार्य है.

दरअसल, एनएच 91 पर लुहारली के पास टोल प्लाजा बना हुआ है. टोल प्लाजा के आसपास के दायरे में आने वाले 42 गांव के निजी वाहनों को गांवों की आईडी पर बिना टोल टैक्स दिए निकाला जाता है. इन गांव के लोगों को अपने निजी वाहन के साथ टोल टैक्स से गुजरते समय अपनी लोकल आईडी दिखानी होती हैं. जिसके चलते यह बिना टोल टैक्स दिए यहां से निकल जाते हैं.

नेशनल हाईवे 91 के लुहारली टोल प्लाजा के मैनेजर रजनी कांत द्विवेदी ने बताया कि एनएचएआई की नई गाइडलाइन के अनुसार 28 मई से सभी कमर्शियल वाहनों को टोल टैक्स देना अनिवार्य है. लोकल के दायरे में आने वाले गांव के निजी वाहनों को टोल टैक्स में छूट रहेगी, लेकिन अब कोई भी कमर्शियल वाहन बिना टोल टैक्स के यहां से नहीं गुजरेगा. टोल टैक्स लेने पर मारपीट व गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. लोगों को जागरूक करने के लिए और उन्हें जानकारी देने के लिए प्लाजा पर कई जगह सार्वजनिक सूचना लगाकर सूचित किया जा रहा है. ताकि 28 मई से गुजरने वाले वाहन चालक टोल टैक्स देकर ही यहां से गुजरे.

टोल टैक्स की परिधि में आने वाले 42 गांव के लोगों के कमर्शियल/वाणिज्यिक वाहनों के मासिक पास बनाने पर 33 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसी के साथ कोई भी वाणिज्यिक वाहन बिना टोल टैक्स के टोल प्लाजा क्रॉस नहीं करेगा. अगर कोई वाहन चालक टोल प्लाजा पर किसी प्रकार की क्षति पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यहां कई बार ऐसे मामले हुए हैं जिनमें दबंगों ने मारपीट की. जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें : Delhi Border Security: दिल्ली के सभी बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, हर वाहन की हो रही जांच

लोकल कमर्शियल वाहनों को देना होगा टोल टैक्स

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-91 के लुहारली टोल प्लाजा पर अब लोकल कमर्शियल वाहनों को भी अनिवार्य रूप से टोल टैक्स चुकाना होगा. अब से पहले लोकल आईडी दिखाकर जबरन कमर्शियल वाहनों को बिना टोल टैक्स के प्लाजा से निकाला जाता था. लोकल व आसपास के गांव के कमर्शियल वाहन चालक दबंगई दिखाते हुए टोल प्लाजा कर्मियों से मारपीट करते थे और जबरन अपने कमर्शियल वाहनों को बिना टोल टैक्स दिए वहां से निकालते थे. जिससे एनएचएआई को भारी राजस्व की क्षति हो रही थी. अब रविवार 28 मई से सभी कमर्शियल वाहनों को टोल टैक्स देना अनिवार्य है.

दरअसल, एनएच 91 पर लुहारली के पास टोल प्लाजा बना हुआ है. टोल प्लाजा के आसपास के दायरे में आने वाले 42 गांव के निजी वाहनों को गांवों की आईडी पर बिना टोल टैक्स दिए निकाला जाता है. इन गांव के लोगों को अपने निजी वाहन के साथ टोल टैक्स से गुजरते समय अपनी लोकल आईडी दिखानी होती हैं. जिसके चलते यह बिना टोल टैक्स दिए यहां से निकल जाते हैं.

नेशनल हाईवे 91 के लुहारली टोल प्लाजा के मैनेजर रजनी कांत द्विवेदी ने बताया कि एनएचएआई की नई गाइडलाइन के अनुसार 28 मई से सभी कमर्शियल वाहनों को टोल टैक्स देना अनिवार्य है. लोकल के दायरे में आने वाले गांव के निजी वाहनों को टोल टैक्स में छूट रहेगी, लेकिन अब कोई भी कमर्शियल वाहन बिना टोल टैक्स के यहां से नहीं गुजरेगा. टोल टैक्स लेने पर मारपीट व गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. लोगों को जागरूक करने के लिए और उन्हें जानकारी देने के लिए प्लाजा पर कई जगह सार्वजनिक सूचना लगाकर सूचित किया जा रहा है. ताकि 28 मई से गुजरने वाले वाहन चालक टोल टैक्स देकर ही यहां से गुजरे.

टोल टैक्स की परिधि में आने वाले 42 गांव के लोगों के कमर्शियल/वाणिज्यिक वाहनों के मासिक पास बनाने पर 33 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसी के साथ कोई भी वाणिज्यिक वाहन बिना टोल टैक्स के टोल प्लाजा क्रॉस नहीं करेगा. अगर कोई वाहन चालक टोल प्लाजा पर किसी प्रकार की क्षति पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यहां कई बार ऐसे मामले हुए हैं जिनमें दबंगों ने मारपीट की. जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें : Delhi Border Security: दिल्ली के सभी बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, हर वाहन की हो रही जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.