नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक घर के तहखाने से लाखों रुपये की शराब बरामद की गई है. पुलिस ने सूचना के बाद घर पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि इस शराब को निकाय चुनाव को प्रभावित करने के लिए लाया गया था. मामला लोनी थाना क्षेत्र के टीला शाहबाजपुर का है, जहां पर रूपक नाम के व्यक्ति के घर पर शुक्रवार को छापेमारी की गई.
पुलिस और आबकारी विभाग ने छापेमारी करते हुए घर में एक संदिग्ध तहखाने की तलाशी ली. जब उसमें जाकर देखा गया, तो वहां से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. खास बात यह है कि घर में शराब के साथ आसपास खड़ी गाडियों से भी शराब बरामद की गई. रोइस मामले में अधिक जानकारी देते हुए एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि, आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से टीम गठित की थी, जिसके बाद लोनी इलाके के घर में छापेमारी की गई. इस दौरान 5 लाख रुपये से भी ज्यादा की शराब बरामद की गई. यह शराब घर में बने हुए तहखाने में छुपाई गई थी.
यह भी पढ़ें-Drug Peddler Arrested: मालवीय नगर से विदेशी ड्रग पेडलर गिरफ्तार, मेडिकल वीजा पर आया था भारत
इसके साथ पास में खड़ी अन्य गाड़ियों से भी शराब बरामद की गई है. इन्हीं गाड़ियों से शराब की तस्करी की जाती थी. वहीं जिस व्यक्ति के घर से शराब बरामद की गई है, वह पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी रूपक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. वहीं निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस तस्करों पर पैनी नजर बनाई हुई है.
यह भी पढ़ें-Drugs Smuggler Arrested: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा ड्रग्स तस्कर, भारी मात्रा में गांजा बरामद