नई दिल्ली: शाहदरा जिला की सीमापुरी थाना पुलिस ने झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 45 वर्षीय धनीराम के तौर पर हुई है. धनीराम झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र के झुग्गी बस्ती का रहने वाला है.
डीसीपी रोहित मीण ने शनिवार को बताया कि सीमापुरी थाना के प्रभारी पंकज तोमर के निगरानी में हेड कांबल देवेंद्र झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र के ए ब्लॉक में गस्त ड्यूटी पर थे.
गश्त के दौरान देवेंद्र रेलवे लाइन के पास पहुंचे और देखा कि एक व्यक्ति प्लास्टिक बैग के साथ स्कूटी पर आ रहा है. पुलिस को देखने के बाद वह भागने का प्रयास किया. उसकी संदिग्ध गतिविधि पर, उसे रोककर प्लास्टिक बैग की जांच की गई तो बैग में अवैध शराब मिला. तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 'केवल हरियाणा में बिक्री के लिए' चिह्नित अवैध शराब के कुल 135 क्वार्टर बरामद किए गए.
पूछताछ के दौरान आरोपी व्यक्ति की पहचान धनीराम पुत्र कान के तौर पर हुई. वह सोनिया कैंप, झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र का रहने वाला है. उसने पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा से शराब लाकर झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र इलाके की झुग्गी बस्तियों में बेचता है.
इसे भी पढ़ें: Bike Theft in Greater Noida: दिनदहाड़े घर के बाहर से चोरी हुई बाइक, घटना सीसीटीवी में कैद
ग्रेटर नोएडा में बीमा के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार
दनकौर पुलिस ने बीमा के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह शातिर आरोपी बंद पॉलिसी धारक से दोबारा पॉलिसी चालू कराने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से धोखाधड़ी में प्रयुक्त किए जाने वाले संसाधनों के साथ 30 हजार रूपए भी बरामद की है. यह गिरोह बंद पॉलिसी के नाम पर उसे दोबारा चालू कराने के लिए पॉलिसी धारक के पास कॉल करते थे और फिर पॉलिसी को दोबारा चालू करने के नाम पर उसे धोखाधड़ी करते करते हुए रुपए एट लेते थे.
नोएडा में अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़
नोएडा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय कॉल को लोकल कॉल पर डायवर्ट कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले मास्टरमाइंड सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पहली गिरफ्तारी थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में गुरुवार को की गई ,जहां 3 लोग पकड़े गए. वहीं दूसरी गिरफ्तारी आज शुक्रवार को थाना फेस वन क्षेत्र में की गई है, जिसमें 2 लोग पकड़े गए. पांचों ही आरोपियों से पुलिस ने भारी मात्रा में कॉल सेंटर चलाने के संसाधन बरामद किया है.
एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी ने वी.ओ.आई.पी कॉल्स को लोकल नेटवर्क पर परिवर्तित करके संचार माध्यम बनाया है. यह भारत में स्थापित व्यवस्था टेलिफोन एक्सचेन्ज जो भारत सरकार द्वारा अनुज्ञापित होते हैं, उसे बाइपास करके एक अलग अवैध रुप से संचार माध्यम का मशीन सेटअप की व्यवस्था कर लेते हैं.
इसे भी पढ़ें: Operation Pratibandh: रोहिणी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक केमिस्ट गिरफ्तार