ETV Bharat / state

उपराज्यपाल ने 'ऑपरेशन क्लीन दिल्ली' विशेष सफाई अभियान का किया शुभांरभ - DELHI NCR NEWS

दिल्ली के उपराजयपाल ने विशेष सफाई अभियान 'ऑपरेशन क्लीन दिल्ली' का शुभांरभ किया. इस अभियान के तहत हर सप्ताह चार वार्ड़ में शेष सफाई कार्यक्रमों का संचालन किया जायेगा और यह अभियान एक माह तक चलेगा. सफाई अभियान के बाद उपराज्यपाल ने सुभाष नगर में मल्टीलेवल कार पार्किंग का भी उद्घाटन किया

उपराज्यपाल ने “ऑपरेशन क्लीन दिल्ली” विशेष सफाई अभियान का शुभांरभ किया
उपराज्यपाल ने “ऑपरेशन क्लीन दिल्ली” विशेष सफाई अभियान का शुभांरभ किया
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 10:46 PM IST

नई दिल्ली : उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मायापुरी क्षेत्र से विशेष सफाई अभियान “ऑपरेशन क्लीन दिल्ली” का शुभांरभ किया. इस अवसर पर उपराज्यपाल ने स्वयं सफाई कार्यक्रम में भाग लिया और प्रत्येक सफाई सैनिक को गुलाब के फूल देकर प्रोत्साहित किया. इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह हर जोन में कम से कम चार वार्ड में आर.डब्ल्यू. ए और मार्किट एसोसियशन के सहयोग से विशेष सफाई कार्यक्रमों का संचालन किया जायेगा. यह अभियान एक माह तक चलेगा.

सफाई अभियान के शुभारंभ के बाद उपराज्यपाल ने सुभाष नगर में नवनिर्मित बहुमंजिला भूतल कार पार्किंग एवम बारात घर का उद्घाटन भी किया. इस विशाल एवं बहुमंजिला भवन में ऊपर के तलों पर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है और बेसमेंट में कार पार्किंग बनायी गई है.

इस दौरान कूड़ा प्रबंधन विषय पर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया. साथ ही उपराज्यपाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिये पश्चिमी क्षेत्र की सफाई सैनिकों को सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर पश्चिमी दिल्ली के सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, उपराज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री चन्द्रभूषण कुमार, दिल्ली नगर निगम के विशेष अधिकारी श्री अश्विनी कुमार, आयुक्त श्री ज्ञानेश भारती व निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ऑपरेशन क्लीन दिल्ली
ऑपरेशन क्लीन दिल्ली

इसे भी पढ़ें: LG ने सुभाष नगर मल्टीलेवल पार्किंग का किया उद्धाटन, 11 साल में बनकर हुआ तैयार

उपराज्यपाल ने सफाई सैनिकों के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में निगम के सफाई सैनिकों की भूमिका उल्लेखनीय है. इस अभियान को सफल बनाने के लिये सफाई सैनिक कंधे से कंधा मिलाकर नागरिकों के महत्वपूर्ण सहयोग के साथ भरपूर प्रयास करेंगे. उन्होंने दिल्ली में आयोजित होने वाली जी-20 शिखर सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में पूरे विश्व से विदेशी मेहमान आएंगे और हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि दिल्ली को स्वच्छ व सुन्दर बनाएं रखे. इस मिशन में सफाई सैनिकों के योगदान के साथ साथ दिल्ली की जनता का सक्रिय सहयोग भी आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम निश्चित रूप से तीनों लैंडफिल साइट की ऊंचाई को कम करने व कचरे के निस्तारण के लिये लगातार प्रयास कर रहा है. 2019 से 2021 तक प्रतिमाह कूड़ा निस्तारण की औसत क्षमता लगभग 1 लाख 40 हजार टन थी. इस वर्ष जून से सितंबर में यह बढ़कर 6 लाख 60 हजार टन हो गया है. उन्होंने कहा कि लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ 15 से 20 मीटर कम हुए है.

उपराज्यपाल ने कहा कि निगम वित्तीय चुनौतियों और सीमित संसाधनों के बावजूद दिल्ली में कई विभिन्न विकास परियोजनाओं को पूरा कर जनता को समर्पित कर रहा है. उन्होंने कहा कि कार पार्किंग व सामुदायिक भवन के निर्माण से व्यापक स्तर पर क्षेत्र की जनता लाभांन्वित होगी. उन्होंने कहा कि फैसिलिटी बनाना आसान होता है लेकिन यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि नागरिक उनका अधिकतम उपयोग करे. उन्होंने बताया कि दिल्ली में पर अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक स्तर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश है कि दिल्ली की जनता को कम से कम 2 मीटर की अतिक्रमण मुक्त व साफ चलने के लिये फुटपाथ मिले.

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्रालय ने दिल्ली के 28 उच्च पुलिस अधिकारियों का किया ट्रांसफर

सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि सुभाष नगर क्षेत्र में 2017 में भी एक पार्किग जनता को समर्पित कर दी गई थी और आज इस पार्किंग के बन जाने से सुभाषनगर के नागरिकों को क्षेत्र में 2 पार्किंग स्थलों की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि पैसों की कमी के बावजूद निगम ने नई पार्किंग का निर्माण किया है. निगम ने यह सिद्ध कर दिया है कि कुशल वित्तीय प्रबंधन से विकासकारी योजनाओं को समय से पूरा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली सरकार की तरह विज्ञापन की राजनीति नहीं करते है, बल्कि जमीनी स्तर पर कार्यों को पूर्ण करते हैं.

विशेष अधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा कि यह नवनिर्मित सामुदायिक भवन किसी भी बैंक्विट हॉल से कम नही है. नागरिकों के लिये इस भवन में सभी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की गयी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम के “ऑपरेशन क्लीन दिल्ली” जोनल उपायुक्तो की निगरानी में हर जोन में चलाया जायेगा और इसे सफल बनाने के लिये हर संभव प्रयास किये जायेगे.

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल का आरोप दिल्ली के मुख्यमंत्री को एलजी देते हैं गाली, उपराज्यपाल ने किया इसका खंडन

आयुक्त ज्ञानेश भारती ने नवनिर्मित बहुमंजिला भूतल कार पार्किंग एवम बारात घर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस भवन को बनाने में लगभग 42 करोड़ रू. की लागत आयी. इस पूरे प्लांट का क्षेत्रफल लगभग 4800 वर्गमीटर है. इस पार्किंग में 236 गाड़ी खड़ी करने की क्षमता है. भवन के नीचे पार्किग के लिये 3 मंजिल बनायी गयी है और इसके साथ-साथ सामुदायिक भवन में भूतल में ऊपर की तरफ 3 मंजिल का निर्माण किया गया है. जिस में लिफ्ट, अग्निशमन व्यवस्था, वेंटिलेशन एवं ट्रासफार्मर आदि की सुविधाए दी गयी हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मायापुरी क्षेत्र से विशेष सफाई अभियान “ऑपरेशन क्लीन दिल्ली” का शुभांरभ किया. इस अवसर पर उपराज्यपाल ने स्वयं सफाई कार्यक्रम में भाग लिया और प्रत्येक सफाई सैनिक को गुलाब के फूल देकर प्रोत्साहित किया. इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह हर जोन में कम से कम चार वार्ड में आर.डब्ल्यू. ए और मार्किट एसोसियशन के सहयोग से विशेष सफाई कार्यक्रमों का संचालन किया जायेगा. यह अभियान एक माह तक चलेगा.

सफाई अभियान के शुभारंभ के बाद उपराज्यपाल ने सुभाष नगर में नवनिर्मित बहुमंजिला भूतल कार पार्किंग एवम बारात घर का उद्घाटन भी किया. इस विशाल एवं बहुमंजिला भवन में ऊपर के तलों पर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है और बेसमेंट में कार पार्किंग बनायी गई है.

इस दौरान कूड़ा प्रबंधन विषय पर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया. साथ ही उपराज्यपाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिये पश्चिमी क्षेत्र की सफाई सैनिकों को सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर पश्चिमी दिल्ली के सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, उपराज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री चन्द्रभूषण कुमार, दिल्ली नगर निगम के विशेष अधिकारी श्री अश्विनी कुमार, आयुक्त श्री ज्ञानेश भारती व निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ऑपरेशन क्लीन दिल्ली
ऑपरेशन क्लीन दिल्ली

इसे भी पढ़ें: LG ने सुभाष नगर मल्टीलेवल पार्किंग का किया उद्धाटन, 11 साल में बनकर हुआ तैयार

उपराज्यपाल ने सफाई सैनिकों के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में निगम के सफाई सैनिकों की भूमिका उल्लेखनीय है. इस अभियान को सफल बनाने के लिये सफाई सैनिक कंधे से कंधा मिलाकर नागरिकों के महत्वपूर्ण सहयोग के साथ भरपूर प्रयास करेंगे. उन्होंने दिल्ली में आयोजित होने वाली जी-20 शिखर सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में पूरे विश्व से विदेशी मेहमान आएंगे और हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि दिल्ली को स्वच्छ व सुन्दर बनाएं रखे. इस मिशन में सफाई सैनिकों के योगदान के साथ साथ दिल्ली की जनता का सक्रिय सहयोग भी आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम निश्चित रूप से तीनों लैंडफिल साइट की ऊंचाई को कम करने व कचरे के निस्तारण के लिये लगातार प्रयास कर रहा है. 2019 से 2021 तक प्रतिमाह कूड़ा निस्तारण की औसत क्षमता लगभग 1 लाख 40 हजार टन थी. इस वर्ष जून से सितंबर में यह बढ़कर 6 लाख 60 हजार टन हो गया है. उन्होंने कहा कि लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ 15 से 20 मीटर कम हुए है.

उपराज्यपाल ने कहा कि निगम वित्तीय चुनौतियों और सीमित संसाधनों के बावजूद दिल्ली में कई विभिन्न विकास परियोजनाओं को पूरा कर जनता को समर्पित कर रहा है. उन्होंने कहा कि कार पार्किंग व सामुदायिक भवन के निर्माण से व्यापक स्तर पर क्षेत्र की जनता लाभांन्वित होगी. उन्होंने कहा कि फैसिलिटी बनाना आसान होता है लेकिन यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि नागरिक उनका अधिकतम उपयोग करे. उन्होंने बताया कि दिल्ली में पर अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक स्तर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश है कि दिल्ली की जनता को कम से कम 2 मीटर की अतिक्रमण मुक्त व साफ चलने के लिये फुटपाथ मिले.

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्रालय ने दिल्ली के 28 उच्च पुलिस अधिकारियों का किया ट्रांसफर

सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि सुभाष नगर क्षेत्र में 2017 में भी एक पार्किग जनता को समर्पित कर दी गई थी और आज इस पार्किंग के बन जाने से सुभाषनगर के नागरिकों को क्षेत्र में 2 पार्किंग स्थलों की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि पैसों की कमी के बावजूद निगम ने नई पार्किंग का निर्माण किया है. निगम ने यह सिद्ध कर दिया है कि कुशल वित्तीय प्रबंधन से विकासकारी योजनाओं को समय से पूरा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली सरकार की तरह विज्ञापन की राजनीति नहीं करते है, बल्कि जमीनी स्तर पर कार्यों को पूर्ण करते हैं.

विशेष अधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा कि यह नवनिर्मित सामुदायिक भवन किसी भी बैंक्विट हॉल से कम नही है. नागरिकों के लिये इस भवन में सभी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की गयी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम के “ऑपरेशन क्लीन दिल्ली” जोनल उपायुक्तो की निगरानी में हर जोन में चलाया जायेगा और इसे सफल बनाने के लिये हर संभव प्रयास किये जायेगे.

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल का आरोप दिल्ली के मुख्यमंत्री को एलजी देते हैं गाली, उपराज्यपाल ने किया इसका खंडन

आयुक्त ज्ञानेश भारती ने नवनिर्मित बहुमंजिला भूतल कार पार्किंग एवम बारात घर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस भवन को बनाने में लगभग 42 करोड़ रू. की लागत आयी. इस पूरे प्लांट का क्षेत्रफल लगभग 4800 वर्गमीटर है. इस पार्किंग में 236 गाड़ी खड़ी करने की क्षमता है. भवन के नीचे पार्किग के लिये 3 मंजिल बनायी गयी है और इसके साथ-साथ सामुदायिक भवन में भूतल में ऊपर की तरफ 3 मंजिल का निर्माण किया गया है. जिस में लिफ्ट, अग्निशमन व्यवस्था, वेंटिलेशन एवं ट्रासफार्मर आदि की सुविधाए दी गयी हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.