ETV Bharat / state

ग्रेनो वेस्ट में अभी तक नहीं पकड़ा गया तेंदुआ, 3 जनवरी से रेस्क्यू कर रही है वन विभाग की टीम

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा ली गार्डन सोसाइटी की निर्माणधीन साइट पर मंगलवार को तेंदुआ देखे जाने की खबर सामने आई थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और गौतम बुद्ध नगर की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. मेरठ और आगरा की टीम को भी तेंदुए को पकड़ने के लिए बुलाया गया. इस दौरान स्पेशल रेंजर्स को भी बुलाया गया है लेकिन तेंदुआ अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है.

ग्रेनो वेस्ट में अभी तक नहीं पकड़ा गया तेंदुआ
ग्रेनो वेस्ट में अभी तक नहीं पकड़ा गया तेंदुआ
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 5:38 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: वेस्ट में 3 जनवरी को एक निर्माणधीन सोसाइटी में तेंदुआ दिखाई दिया था और उसके बाद से वन विभाग की टीम यहां पर लगातार रेस्क्यू कर रही है. गौतम बुद्ध नगर, आगरा व मेरठ की टीमों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डेरा डाला हुआ है और तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं.

अजनारा ली गार्डन सोसाइटी की निर्माणधीन साइट पर मंगलवार को तेंदुआ देखे जाने की खबर सामने आई थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और गौतम बुद्ध नगर की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. मेरठ और आगरा की टीम को भी तेंदुए को पकड़ने के लिए बुलाया गया. इस दौरान स्पेशल रेंजर्स को भी बुलाया गया है लेकिन तेंदुआ अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है.

3 जनवरी से वन विभाग तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटी है लेकिन अभी तक वह पकड़ में नहीं आया है. निर्माणाधीन साइड के अंदर ही कई जगह पर जाल बिछाया गया है और वहीं पर बकरे को भी बांधा गया है. इसके अलावा एक बड़ा पिंजरा भी लगा कर रखा गया है. वन विभाग के करीब 40 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं.

सोसायटी के लोगों में डर का माहौल
अजनारा ली गार्डन सोसायटी के आसपास बनी सोसाइटीज में लोगों में डर का माहौल है. लोग मजबूरी में घरों में बंद होने को मजबूर हैं. कई दिन बीत जाने के बाद भी अब तक तेंदुए का पता नहीं चल सका है. जो वीडियो वायरल हुई थी उसमें तेंदुआ निर्माणाधीन साइट में जाता हुआ दिखा था उसके बाद वन विभाग की टीम लगातार तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है. सोसायटी के लोगों का कहना है कि वे डर के साए में जी रहे हैं.

सोमवार तक जारी रहेगा वन विभाग की टीम के द्वारा सर्चिंग अभियान
जिला वन अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी तक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया है. इसको लेकर हमारी टीम यहीं पर जुटी हुई है और मंगलवार से लगातार रेस्क्यू कर रही है. यहां पर कई जगह कैमरे लगाए गए हैं, ट्रैप कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. पहले यह वेरीफाई करना है कि तेंदुआ यहीं है या कहीं चला गया है. इसको लेकर लगातार सर्चिंग चल रही है. एरिया बड़ा है इसलिए उसे पकड़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्चिंग अभियान सोमवार तक जारी रहेगा.

ग्रेनो वेस्ट में पहले भी देखा जा चुका है तेंदुआ
ग्रेनो वेस्ट के आस पास की सोसाइटीज में तेंदुए को लेकर दहशत का माहौल है. पहले ही कई सोसाइटीज जंगली जानवर के होने को लेकर एडवाइजरी जारी कर चुकी हैं, लोगों से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बेवजह सोसाइटी से बाहर न जाने के भी निर्देश दिए हैं. सोशल मीडिया पर लगातार लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: वेस्ट में 3 जनवरी को एक निर्माणधीन सोसाइटी में तेंदुआ दिखाई दिया था और उसके बाद से वन विभाग की टीम यहां पर लगातार रेस्क्यू कर रही है. गौतम बुद्ध नगर, आगरा व मेरठ की टीमों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डेरा डाला हुआ है और तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं.

अजनारा ली गार्डन सोसाइटी की निर्माणधीन साइट पर मंगलवार को तेंदुआ देखे जाने की खबर सामने आई थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और गौतम बुद्ध नगर की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. मेरठ और आगरा की टीम को भी तेंदुए को पकड़ने के लिए बुलाया गया. इस दौरान स्पेशल रेंजर्स को भी बुलाया गया है लेकिन तेंदुआ अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है.

3 जनवरी से वन विभाग तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटी है लेकिन अभी तक वह पकड़ में नहीं आया है. निर्माणाधीन साइड के अंदर ही कई जगह पर जाल बिछाया गया है और वहीं पर बकरे को भी बांधा गया है. इसके अलावा एक बड़ा पिंजरा भी लगा कर रखा गया है. वन विभाग के करीब 40 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं.

सोसायटी के लोगों में डर का माहौल
अजनारा ली गार्डन सोसायटी के आसपास बनी सोसाइटीज में लोगों में डर का माहौल है. लोग मजबूरी में घरों में बंद होने को मजबूर हैं. कई दिन बीत जाने के बाद भी अब तक तेंदुए का पता नहीं चल सका है. जो वीडियो वायरल हुई थी उसमें तेंदुआ निर्माणाधीन साइट में जाता हुआ दिखा था उसके बाद वन विभाग की टीम लगातार तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है. सोसायटी के लोगों का कहना है कि वे डर के साए में जी रहे हैं.

सोमवार तक जारी रहेगा वन विभाग की टीम के द्वारा सर्चिंग अभियान
जिला वन अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी तक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया है. इसको लेकर हमारी टीम यहीं पर जुटी हुई है और मंगलवार से लगातार रेस्क्यू कर रही है. यहां पर कई जगह कैमरे लगाए गए हैं, ट्रैप कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. पहले यह वेरीफाई करना है कि तेंदुआ यहीं है या कहीं चला गया है. इसको लेकर लगातार सर्चिंग चल रही है. एरिया बड़ा है इसलिए उसे पकड़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्चिंग अभियान सोमवार तक जारी रहेगा.

ग्रेनो वेस्ट में पहले भी देखा जा चुका है तेंदुआ
ग्रेनो वेस्ट के आस पास की सोसाइटीज में तेंदुए को लेकर दहशत का माहौल है. पहले ही कई सोसाइटीज जंगली जानवर के होने को लेकर एडवाइजरी जारी कर चुकी हैं, लोगों से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बेवजह सोसाइटी से बाहर न जाने के भी निर्देश दिए हैं. सोशल मीडिया पर लगातार लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: तिहाड़ जेल के 50 से ज्यादा अधिकारियों का हुआ तबादला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.