नई दिल्ली/गाजियाबादः आखिरकार कई घंटों की मशक्कत के बाद गाजियाबाद कोर्ट परिसर में घुसा तेंदुआ पकड़ में आ गया. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के अलावा पुलिस और अन्य विभागों ने भी मशक्कत की. तेंदुए के हमले में एक वकील समेत कई लोग घायल भी हो गए. उसे पकड़ने के लिए मशाल लेकर भी पुलिसकर्मी और दमकल कर्मी कोर्ट परिसर में घूमते दिखाई दिए.
आपको बता दें गाजियाबाद कोर्ट परिसर गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में है. बाहरी हिस्से में कमिश्नर का ऑफिस है. थोड़ी दूरी पर चलते ही कोर्ट परिसर शुरू हो जाता है. यहां करीब 3 बजे खबर आई कि एक तेंदुआ देखा गया है. इसके बाद तो तेंदुए की खबर जंगल में आग की तरह फैली. इस बीच पता चला कि तेंदुए ने एक बूट पॉलिश करने वाले को घायल कर दिया. बाद में कोर्ट में आए अन्य लोगों पर भी तेंदुए ने हमला करना शुरू कर दिया. एक वकील के साथ तेंदुए की भिड़ंत का लाइव वीडियो सामने आया. इसके बाद सभी डिपार्टमेंट सक्रिय हो गए. वन विभाग से लेकर दमकल विभाग और एंबुलेंस तक को मौके पर भेजा गया. आखिरकार कई घंटों तक मशक्कत की गई और तेंदुआ पकड़ में आ गया. एक चैनल गेट को पूरी तरह से तब बंद कर दिया गया, जब तेंदुआ उसके पास आया. यहां पर पिंजरा मौजूद रखा गया था. इससे पहले तेंदुए को बेहोश किया गया, तब जाकर तेंदुआ काबू में आ पाया.
तेंदुए को पकड़ने के लिए वकीलों को हाथ में जाल पकड़े हुए देखा गया. इसके अलावा वन विभाग की टीम ने कोर्ट परिसर के आसपास जाल बिछाया. पास में रिहायशी इलाका राजनगर है. वन विभाग के कर्मी और दमकलकर्मी मशाल जलाकर कोर्ट परिसर के सभी दरवाजों पर तैनात हो गए. चूंकि तेंदुआ सेकंड फ्लोर पर मौजूद था. इसलिए उसे पकड़ने में काफी मशक्कत की गई. आखिरकार शाम करीब 7:45 बजे तेंदुए को पकड़ लिया गया. सभी विभाग अब इस बात पर भी जांच कर रहे हैं कि कहीं तेंदुए के कोई बच्चे तो आसपास के इलाके में मौजूद नहीं है, क्योंकि किसी वकील ने वन विभाग को यह भी बताया था कि तेंदुए के साथ उसके बच्चे भी देखे गए हैं. हालांकि इस खबर की ऑफिशल पुष्टि नहीं की गई है.
ये भी पढ़ेंः एमसीडी स्कूल के टीचर पर तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ रेप का आरोप
गाजियाबाद में इससे पहले भी तेंदुआ कई बार देखा जा चुका है. संजय नगर के आसपास के इलाके में पिछले साल भी तेंदुआ देखा गया था, जो पकड़ा नहीं गया था. इसके अलावा हाल ही में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक तेंदुए की दुर्घटना में मौत हो गई थी. फिलहाल कोर्ट परिसर को खाली कराया जा रहा है और एहतियातन जो भी ठोस कदम उठाए जाने चाहिए वह उठाए जा रहे हैं.