ETV Bharat / state

लैब टेक्नीशियन दोस्त निकला किडनैपर, हरियाणा के अस्पताल से कारोबारी बरामद - identity of the kidnappers

नई दिल्ली में आज पुलिस ने किडनैप हुए व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने इस अपहरण में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. किडनैपर ने कारोबारी की रिहाई के लिए 1 लाख की फिरौती मांगी थी. Friend turns out to be a kidnapper in delhi

लैब टेक्नीशियन दोस्त निकला किडनैपर
लैब टेक्नीशियन दोस्त निकला किडनैपर
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 1:59 PM IST

लैब टेक्नीशियन दोस्त निकला किडनैपर

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके से किडनैप किए गए कारोबारी को मंडावली थाना पुलिस ने हरियाणा के एक अस्पताल से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपहरण के मास्टरमाइंड लैब टेक्नीशियन सहित दो अपरहणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की पहचान हरियाणा के पलवल निवासी धर्मेंद्र और मानवेंद्र उर्फ मन्नु के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया की गुरुवार को पांडव नगर में रहने वाली युसरा गुप्ता ने बताया कि उनके पति पार्थ, उम्र 30 वर्ष सुबह से लापता थे. उसने आगे कहा कि उसे धर्मेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने पति की रिहाई के लिए 1 लाख की फिरौती के लिए एक फोन कॉल भी किया था, जो उसके पति का दोस्त था. कुछ समय बाद, उसे अक्सर फिरौती के फोन आने लगे. उसने 10000 रुपये की राशि हस्तांतरित की लेकिन अपहरणकर्ताओं ने उसे रिहा नहीं किया .उन्होंने फिरौती के रूप में और पैसे मांगे.

शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज किया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडावली के थाना प्रभारी कश्मीरी लाल, एएसआई प्रदीप, एएसआई घनश्याम, एचसी मनोज, एचसी योगेश और डब्ल्यू/सीटी मुनेश की देखरेख में मामले को सुलझाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने कॉल किये गए नम्बरों की जांच शुरू की तो टेक्निकल सर्विलांस के दौरान पता चला कि पीड़ित को हरियाणा के मेवात इलाके में बंधक बनाकर रखा गया है।फिरौती की कॉल की सीडीआर का गहन विश्लेषण किया गया, जिसके आधार पर स्थानीय खुफिया जानकारी विकसित की गई. इसके बाद छापा मारने कई टीमों को पलवल और मेवात जिले के आसपास के क्षेत्र में भेजा गया। कई छापों के बाद आरोपी धर्मेंद्र और उसके साथी मानवेंद्र उर्फ मन्नु को पकड़ लिया गया और बंधक को छुड़ा लिया गया. पार्थ गुप्ता को आरोपी धर्मेंद्र ने न्यू कृष्णा अस्पताल, नूंह के कमरे में रखा था, जहां वह लैब तकनीशियन के रूप में काम कर रहा था.

पूछताछ में पता चला था कि कुछ समय पहले धर्मेंद्र एक कॉमन फ्रेंड के जरिए पार्थ गुप्ता के संपर्क में आया था। धर्मेंद्र को पता चला कि पार्थ के पास अच्छे पैसे हो सकते हैं. उसने अपने साथियों आलम और मुन्ना के साथ मिलकर पार्थ से पैसे ऐंठने की साजिश रची. योजना के अनुसार पार्थ को पलवल में व्यापार के लिए बुलाया गया था और वहां से उसे अगवा कर बंधक बनाकर रखा गया था. उसे मेवात के खेतों में ले जाया गया, जहां उसकी पिटाई की गई और फिरौती के लिए उसकी पत्नी को कॉल किया गया. आरोपी ने पार्थ की पत्नी को फोन कर पति की रिहाई के लिए पैसे मांगे.

गिरफ्तार आरोपियों की प्रोफाइल- 1. धर्मेंद्र, आयु- 27 वर्ष निवासी राम मंदिर, हथीन पलवल मथुरा के विल हटाना पीएस कोसी जिला के मूल निवासी हैं. 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद उन्होंने लैब तकनीशियन का डिप्लोमा प्राप्त किया और न्यू कृष्णा अस्पताल में काम करना शुरू कर दिया.

2. मनप्रीत @ मन्नू, आयु- 28 वर्ष निवासी गांव- जामचोनी, जिला पलवल। वह 9वीं कक्षा की पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुका है. वह पहले भी लूट, हत्या के प्रयास आदि के 5 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. वह अपने पिता के साथ खेती करता है. दो अन्य आरोपियों/सहयोगियों की पहचान दल चंद निवासी गांव-जामचोली, जिला पलवल और आलम निवासी गांव-उचापुरी, जिला पलवल के रूप में हुई है, उन्हें भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है .

लैब टेक्नीशियन दोस्त निकला किडनैपर

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके से किडनैप किए गए कारोबारी को मंडावली थाना पुलिस ने हरियाणा के एक अस्पताल से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपहरण के मास्टरमाइंड लैब टेक्नीशियन सहित दो अपरहणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की पहचान हरियाणा के पलवल निवासी धर्मेंद्र और मानवेंद्र उर्फ मन्नु के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया की गुरुवार को पांडव नगर में रहने वाली युसरा गुप्ता ने बताया कि उनके पति पार्थ, उम्र 30 वर्ष सुबह से लापता थे. उसने आगे कहा कि उसे धर्मेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने पति की रिहाई के लिए 1 लाख की फिरौती के लिए एक फोन कॉल भी किया था, जो उसके पति का दोस्त था. कुछ समय बाद, उसे अक्सर फिरौती के फोन आने लगे. उसने 10000 रुपये की राशि हस्तांतरित की लेकिन अपहरणकर्ताओं ने उसे रिहा नहीं किया .उन्होंने फिरौती के रूप में और पैसे मांगे.

शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज किया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडावली के थाना प्रभारी कश्मीरी लाल, एएसआई प्रदीप, एएसआई घनश्याम, एचसी मनोज, एचसी योगेश और डब्ल्यू/सीटी मुनेश की देखरेख में मामले को सुलझाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने कॉल किये गए नम्बरों की जांच शुरू की तो टेक्निकल सर्विलांस के दौरान पता चला कि पीड़ित को हरियाणा के मेवात इलाके में बंधक बनाकर रखा गया है।फिरौती की कॉल की सीडीआर का गहन विश्लेषण किया गया, जिसके आधार पर स्थानीय खुफिया जानकारी विकसित की गई. इसके बाद छापा मारने कई टीमों को पलवल और मेवात जिले के आसपास के क्षेत्र में भेजा गया। कई छापों के बाद आरोपी धर्मेंद्र और उसके साथी मानवेंद्र उर्फ मन्नु को पकड़ लिया गया और बंधक को छुड़ा लिया गया. पार्थ गुप्ता को आरोपी धर्मेंद्र ने न्यू कृष्णा अस्पताल, नूंह के कमरे में रखा था, जहां वह लैब तकनीशियन के रूप में काम कर रहा था.

पूछताछ में पता चला था कि कुछ समय पहले धर्मेंद्र एक कॉमन फ्रेंड के जरिए पार्थ गुप्ता के संपर्क में आया था। धर्मेंद्र को पता चला कि पार्थ के पास अच्छे पैसे हो सकते हैं. उसने अपने साथियों आलम और मुन्ना के साथ मिलकर पार्थ से पैसे ऐंठने की साजिश रची. योजना के अनुसार पार्थ को पलवल में व्यापार के लिए बुलाया गया था और वहां से उसे अगवा कर बंधक बनाकर रखा गया था. उसे मेवात के खेतों में ले जाया गया, जहां उसकी पिटाई की गई और फिरौती के लिए उसकी पत्नी को कॉल किया गया. आरोपी ने पार्थ की पत्नी को फोन कर पति की रिहाई के लिए पैसे मांगे.

गिरफ्तार आरोपियों की प्रोफाइल- 1. धर्मेंद्र, आयु- 27 वर्ष निवासी राम मंदिर, हथीन पलवल मथुरा के विल हटाना पीएस कोसी जिला के मूल निवासी हैं. 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद उन्होंने लैब तकनीशियन का डिप्लोमा प्राप्त किया और न्यू कृष्णा अस्पताल में काम करना शुरू कर दिया.

2. मनप्रीत @ मन्नू, आयु- 28 वर्ष निवासी गांव- जामचोनी, जिला पलवल। वह 9वीं कक्षा की पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुका है. वह पहले भी लूट, हत्या के प्रयास आदि के 5 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. वह अपने पिता के साथ खेती करता है. दो अन्य आरोपियों/सहयोगियों की पहचान दल चंद निवासी गांव-जामचोली, जिला पलवल और आलम निवासी गांव-उचापुरी, जिला पलवल के रूप में हुई है, उन्हें भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.