ETV Bharat / state

crime in Noida: दोबारा शादी तय होने के बाद से परेशान रहने लगा था इंजीनियर, जानें किन कारणों से दंपती ने की आत्महत्या - crime in Noida

नोएडा में संदिग्ध परिस्थिति में मिली दंपती की लाश की कहानी अब साफ होने लगी है. तरुण ने पूरी प्लानिंग के साथ आत्महत्या की थी. आत्महत्या की वजह उसकी परिवार वालों द्वारा उस पर दूसरी शादी के लिए दवाब बनाना जा रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2023, 8:48 PM IST

सुसाइड के मामलों का खुलासा करते एडीसीपी

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 122 निवासी आईटी इंजीनियर तरुण और उसकी तलाकशुदा नर्स पत्नी सरिता के आत्महत्या के कारणों की गुत्थी अब सुलझने लगी है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मेरठ निवासी तरुण की 2018 में सरिता से शादी हुई थी. तलाक के बाद तरुण के परिवार वालों ने करीब चार माह पहले उसकी शादी मुजफ्फरनगर निवासी युवती से तय कर दी. इसका तरुण ने विरोध करते हुए परिवार के लोगों को बताया कि वह अपनी तलाकशुदा पत्नी के साथ अब रहने लगा है और अंतिम सांस तक उसी के साथ रहेगा. परिजनों ने जब इसको लेकर नाराजगी जाहिर की तो वह परेशान रहने लगा.

साथ रह रहे थे दंपती: सरिता और तरुण बीते दो माह से सेक्टर-112 स्थित फ्लैट में एकसाथ ही रह रहे थे. दोनों ने साथ रहने के लिए ही यहां कुछ समय पहले फ्लैट खरीदा था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों ने आत्महत्या पूरी तैयारी के साथ की थी. बाजार से तरुण जहर की तीन डिब्बी लेकर आया. घटना के बाद जब पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो एक डिब्बी पूरी भरी थी. जबकि, दो डिब्बी खाली हो चुकी थी. आशंका है कि दोनों ने साथ में ही जहर का सेवन किया. दोनों का मंगलवार को गृह जनपद में अंतिम संस्कार किया गया. सोमवार देर रात पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों के शव को परिजनों को सौंप दिया था.

ये भी पढ़ें: crime in noida: घर में संदिग्ध परिस्थिति में मिले तलाकशुदा दंपती के शव, जांच में जुटी पुलिस

दिखी अपनों के लिए फ्रिक: मरने से पहले तरुण ने दो पन्ने का सुसाइड नोट लिख कर परिवार के लिए छोड़ा था. नोट में तरुण ने अपने भतीजों मिष्ठी, नमन और कैरव के लिए लिखा कि तुम तीनों मेरी जान हो. तुम्हारे बिना सब अधूरा है. परिवार के लोगों से सुसाइड नोट में तरुण ने माफी मांगी है. सुसाइड नोट वाली कॉपी घटनास्थल के पास ही पुलिस को मिली. इसमें एक खाते में 50 हजार, एक अन्य खाते में एक लाख 40 हजार जबकि कई अन्य जगह पैसे जमा होने की बात भी लिखी गई है. बैंक संबंधी पिन और कोड किससे मिलेगा इसकी भी जानकारी सुसाइड नोट में लिखी थी.

ये भी पढ़ें: नोएडा में बच्चे के रोने के बाद भी लिफ्ट में कुत्ता ले जाने पर अड़ा रहा युवक, जमकर हुआ हंगामा

सुसाइड के मामलों का खुलासा करते एडीसीपी

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 122 निवासी आईटी इंजीनियर तरुण और उसकी तलाकशुदा नर्स पत्नी सरिता के आत्महत्या के कारणों की गुत्थी अब सुलझने लगी है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मेरठ निवासी तरुण की 2018 में सरिता से शादी हुई थी. तलाक के बाद तरुण के परिवार वालों ने करीब चार माह पहले उसकी शादी मुजफ्फरनगर निवासी युवती से तय कर दी. इसका तरुण ने विरोध करते हुए परिवार के लोगों को बताया कि वह अपनी तलाकशुदा पत्नी के साथ अब रहने लगा है और अंतिम सांस तक उसी के साथ रहेगा. परिजनों ने जब इसको लेकर नाराजगी जाहिर की तो वह परेशान रहने लगा.

साथ रह रहे थे दंपती: सरिता और तरुण बीते दो माह से सेक्टर-112 स्थित फ्लैट में एकसाथ ही रह रहे थे. दोनों ने साथ रहने के लिए ही यहां कुछ समय पहले फ्लैट खरीदा था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों ने आत्महत्या पूरी तैयारी के साथ की थी. बाजार से तरुण जहर की तीन डिब्बी लेकर आया. घटना के बाद जब पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो एक डिब्बी पूरी भरी थी. जबकि, दो डिब्बी खाली हो चुकी थी. आशंका है कि दोनों ने साथ में ही जहर का सेवन किया. दोनों का मंगलवार को गृह जनपद में अंतिम संस्कार किया गया. सोमवार देर रात पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों के शव को परिजनों को सौंप दिया था.

ये भी पढ़ें: crime in noida: घर में संदिग्ध परिस्थिति में मिले तलाकशुदा दंपती के शव, जांच में जुटी पुलिस

दिखी अपनों के लिए फ्रिक: मरने से पहले तरुण ने दो पन्ने का सुसाइड नोट लिख कर परिवार के लिए छोड़ा था. नोट में तरुण ने अपने भतीजों मिष्ठी, नमन और कैरव के लिए लिखा कि तुम तीनों मेरी जान हो. तुम्हारे बिना सब अधूरा है. परिवार के लोगों से सुसाइड नोट में तरुण ने माफी मांगी है. सुसाइड नोट वाली कॉपी घटनास्थल के पास ही पुलिस को मिली. इसमें एक खाते में 50 हजार, एक अन्य खाते में एक लाख 40 हजार जबकि कई अन्य जगह पैसे जमा होने की बात भी लिखी गई है. बैंक संबंधी पिन और कोड किससे मिलेगा इसकी भी जानकारी सुसाइड नोट में लिखी थी.

ये भी पढ़ें: नोएडा में बच्चे के रोने के बाद भी लिफ्ट में कुत्ता ले जाने पर अड़ा रहा युवक, जमकर हुआ हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.