ETV Bharat / state

गोकुलपुरी में मोमोज खा रहे युवक पर चाकू से हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - डीसीपी डॉ जॉय टिर्की

Delhi Crime: दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में मोमोज खा रहे एक युवक पर दो लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया. इसमें वो बुरी तरह घायल हो गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

मोमोज खा रहे युवक पर दो लोगों ने किया चाकू से हमला
मोमोज खा रहे युवक पर दो लोगों ने किया चाकू से हमला
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 26, 2023, 3:00 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में मोमोज खा रहे युवक पर दो लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया. घायल युवक को जीटीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि घायल युवक की पहचान 19 वर्षीय राहुल के तौर पर हुई है. वह गोकुलपुरी के गंगा विहार का रहने वाला है और दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद का है. राहुल सोमवार देर शाम डी ब्लॉक स्कूल गोकुलपुरी की पार्किंग के पास मोमोज खा रहा था, इसी दौरान चार लोगों ने उस पर चाकू से हमला किया और फरार हो गए.

ये भी पढ़ें : आपसी विवाद में दो दोस्तों ने तीसरे पर चलाई गोली, गोली गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

इस हमले में राहुल घायल हो गया, उसके दोनों कंधों पर चोट आई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. डीसीपी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ित ने दो आरोपियों की पहचान कांगला और तोता के रूप में की है.

पहचाने गए आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना के पीछे का कारण बहुत स्पष्ट नहीं है, क्योंकि शिकायतकर्ता का कहना है कि उसका कांगला के साथ एक छोटी सी बात पर झगड़ा हुआ था. डीसीपी का कहना है कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. आरोपी लड़कों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. मामले में आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के मादीपुर में चाकू गोदकर की दोस्त की हत्या, उधार के 1500 रुपये गया था मांगने, अब पुलिस ने दबोचा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में मोमोज खा रहे युवक पर दो लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया. घायल युवक को जीटीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि घायल युवक की पहचान 19 वर्षीय राहुल के तौर पर हुई है. वह गोकुलपुरी के गंगा विहार का रहने वाला है और दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद का है. राहुल सोमवार देर शाम डी ब्लॉक स्कूल गोकुलपुरी की पार्किंग के पास मोमोज खा रहा था, इसी दौरान चार लोगों ने उस पर चाकू से हमला किया और फरार हो गए.

ये भी पढ़ें : आपसी विवाद में दो दोस्तों ने तीसरे पर चलाई गोली, गोली गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

इस हमले में राहुल घायल हो गया, उसके दोनों कंधों पर चोट आई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. डीसीपी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ित ने दो आरोपियों की पहचान कांगला और तोता के रूप में की है.

पहचाने गए आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना के पीछे का कारण बहुत स्पष्ट नहीं है, क्योंकि शिकायतकर्ता का कहना है कि उसका कांगला के साथ एक छोटी सी बात पर झगड़ा हुआ था. डीसीपी का कहना है कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. आरोपी लड़कों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. मामले में आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के मादीपुर में चाकू गोदकर की दोस्त की हत्या, उधार के 1500 रुपये गया था मांगने, अब पुलिस ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.