ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसान सभा ने किया अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान - अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर इकाई

अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर इकाई की जिला कमेटी समेत सभी प्रभावित गांवों की कमेटियों की बैठक में किसानों ने निम्न प्रस्ताव पास किए, जिनमें किसानों की आबादी, प्लॉट, रोजगार एवं अन्य मुद्दों को लेकर 14 मार्च से प्राधिकरण का घेराव कर अनिश्चितकालीन स्थाई धरना दिया जाएगा. इसके साथ ही जनता के सभी प्रतिनिधियों को किसानों की समस्याओं के संबंध में घेराव कर ज्ञापन दिया जाएगा. इस क्रम में 14 फरवरी को विधायक तेजपाल नागर का घेराव करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसान सभा ने किया अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसान सभा ने किया अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 10:59 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर इकाई की जिला कमेटी समेत सभी प्रभावित गांवों की कमेटियों की बैठक रविवार को खानपुर गांव में आयोजित की गई. अध्यक्षता खानपुर गांव के प्रधान एवं किसान सभा के जिला सचिव मनोज भाटी ने की. किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारियों एवं सरकार की नीयत हमारी आबादियों एवं प्लाटों को लेकर खराब हो गई है. वे नाजायज तौर पर किसानों की आबादियों को तोड़कर अपने सगे-संबंधियों, नाते-रिश्तेदारों को आवंटित करना चाहते हैं. किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल नागर ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण किसानों की आबादियों के विरुद्ध नाजायज तौर पर धारा 10 के नोटिस भेज रहा है. हमारे संज्ञान में कई मसले आए हैं, जिनमें आबादी की लीज बैक का प्रस्ताव पास होने के बावजूद प्राधिकरण ने आबादी को तोड़ने के नोटिस भेजे हैं.

ये भी पढ़ेंः Delhi - Mumbai Expressway : तस्वीरों में देखिए दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस-वे

किसान सभा के सचिव मनोज प्रधान ने कहा कि प्राधिकरण किसानों के प्रवेश को प्राधिकरण में बाधित कर रहा है ताकि किसान अपनी वाजिब बात के लिए अधिकारियों से मिलकर दबाव न डाल सकें. सिरसा गांव के प्रधान जोगिंदर ने कहा कि हमें बड़ी एकजुटता की आवश्यकता है. प्राधिकरण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किसानों की आबादियों एवं प्लाटों में अपने निजी फायदे के लिए धंधा ढूंढ लिया है. जिससे किसानों का शोषण किया जा रहा है. उनकी संपत्ति को छीन कर संपत्तिशाली लोगों को नाजायज तौर पर देने की साजिश चल रही है.

बैठक में उपस्थित किसानों ने निम्न प्रस्ताव पास किए, जिनमें किसानों की आबादी, प्लॉट, रोजगार एवं अन्य मुद्दों को लेकर 14 मार्च से प्राधिकरण का घेराव कर अनिश्चितकालीन स्थाई धरना दिया जाएगा. इसके साथ ही जनता के सभी प्रतिनिधियों को किसानों की समस्याओं के संबंध में घेराव कर ज्ञापन दिया जाएगा. इस क्रम में 14 फरवरी को विधायक तेजपाल नागर का घेराव करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा.

वहीं, बुधवार को प्राधिकरण के अधिकारियों से मिलकर 7 फरवरी के आंदोलन के दौरान सीईओ से हुई वार्ता में सहमति के बिंदुओं पर तेजी लाने के लिए दबाव डाला जाएगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि आंदोलन के संबंध में अन्य सभी किसान संगठनों एवं विपक्षी पार्टियों का सहयोग प्राप्त कर एकता कायम कर प्राधिकरण के विरुद्ध सभी को गोलबंद किया जाएगा.

इस दौराना तेजपाल प्रधान किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर, उपाध्यक्ष श्री ब्रह्मपाल सूबेदार, लाला व पीतम खोदना खुर्द, सचिव बिजेंद्र नागर, पतवारी से सुरेश यादव, मुखिया जी, रामपुर गांव से सचिव अजय पाल भाटी, इंद्रजीत भाटी, मोहित कसाना, सिरसा गांव के प्रधान जोगिंदर व धर्मवीर व खानपुर से सुरेंद्र भाटी, सुधीर भाटी सहित दर्जनों अन्य लोग उपस्थित थे.

ये भी पढे़ंः Jaya Bachchan Showed Finger: सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में सभापति को दिखाई उंगली, बीजेपी हुई हमलावर

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर इकाई की जिला कमेटी समेत सभी प्रभावित गांवों की कमेटियों की बैठक रविवार को खानपुर गांव में आयोजित की गई. अध्यक्षता खानपुर गांव के प्रधान एवं किसान सभा के जिला सचिव मनोज भाटी ने की. किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारियों एवं सरकार की नीयत हमारी आबादियों एवं प्लाटों को लेकर खराब हो गई है. वे नाजायज तौर पर किसानों की आबादियों को तोड़कर अपने सगे-संबंधियों, नाते-रिश्तेदारों को आवंटित करना चाहते हैं. किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल नागर ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण किसानों की आबादियों के विरुद्ध नाजायज तौर पर धारा 10 के नोटिस भेज रहा है. हमारे संज्ञान में कई मसले आए हैं, जिनमें आबादी की लीज बैक का प्रस्ताव पास होने के बावजूद प्राधिकरण ने आबादी को तोड़ने के नोटिस भेजे हैं.

ये भी पढ़ेंः Delhi - Mumbai Expressway : तस्वीरों में देखिए दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस-वे

किसान सभा के सचिव मनोज प्रधान ने कहा कि प्राधिकरण किसानों के प्रवेश को प्राधिकरण में बाधित कर रहा है ताकि किसान अपनी वाजिब बात के लिए अधिकारियों से मिलकर दबाव न डाल सकें. सिरसा गांव के प्रधान जोगिंदर ने कहा कि हमें बड़ी एकजुटता की आवश्यकता है. प्राधिकरण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किसानों की आबादियों एवं प्लाटों में अपने निजी फायदे के लिए धंधा ढूंढ लिया है. जिससे किसानों का शोषण किया जा रहा है. उनकी संपत्ति को छीन कर संपत्तिशाली लोगों को नाजायज तौर पर देने की साजिश चल रही है.

बैठक में उपस्थित किसानों ने निम्न प्रस्ताव पास किए, जिनमें किसानों की आबादी, प्लॉट, रोजगार एवं अन्य मुद्दों को लेकर 14 मार्च से प्राधिकरण का घेराव कर अनिश्चितकालीन स्थाई धरना दिया जाएगा. इसके साथ ही जनता के सभी प्रतिनिधियों को किसानों की समस्याओं के संबंध में घेराव कर ज्ञापन दिया जाएगा. इस क्रम में 14 फरवरी को विधायक तेजपाल नागर का घेराव करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा.

वहीं, बुधवार को प्राधिकरण के अधिकारियों से मिलकर 7 फरवरी के आंदोलन के दौरान सीईओ से हुई वार्ता में सहमति के बिंदुओं पर तेजी लाने के लिए दबाव डाला जाएगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि आंदोलन के संबंध में अन्य सभी किसान संगठनों एवं विपक्षी पार्टियों का सहयोग प्राप्त कर एकता कायम कर प्राधिकरण के विरुद्ध सभी को गोलबंद किया जाएगा.

इस दौराना तेजपाल प्रधान किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर, उपाध्यक्ष श्री ब्रह्मपाल सूबेदार, लाला व पीतम खोदना खुर्द, सचिव बिजेंद्र नागर, पतवारी से सुरेश यादव, मुखिया जी, रामपुर गांव से सचिव अजय पाल भाटी, इंद्रजीत भाटी, मोहित कसाना, सिरसा गांव के प्रधान जोगिंदर व धर्मवीर व खानपुर से सुरेंद्र भाटी, सुधीर भाटी सहित दर्जनों अन्य लोग उपस्थित थे.

ये भी पढे़ंः Jaya Bachchan Showed Finger: सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में सभापति को दिखाई उंगली, बीजेपी हुई हमलावर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.