नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में इन दिनों खाटू श्याम जी के प्रकट होने का दावा किया जा रहा है. यहां आस -पास के जिन लोगों ने इस वायरल वीडियो को देखा वीडियो की सच्चाई और बाबा खाटू श्याम को देखनी की ललक में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर्ष विहार का इलाका खाटू श्याम के जयकारों से गूंज उठा.
हर्ष विहार इलाके की एक दीवार पर प्रकट हुए खाटू श्याम : भक्तों का दावा है कि खाटू श्याम हर्ष विहार इलाके की एक दीवार पर प्रकट हुए हैं. उनकी तस्वीर दीवार पर प्राकृतिक तौर पर बनकर उभरी है. खाटू श्याम पूरी वेशभूषा में नजर आ रहे हैं. इस आकृति का जब वीडियो, फोटो, वायरल हुआ तों लोगों का तांता लग गया. मौके पर मेले जैसा माहौल हो गया. भक्त पूजा पाठ कीर्तन करने लगे.
एक खाली प्लॉट के पास दीवार में प्रकट हुए भगवान : मौके पर पहुचें लोगों का कहना हैं कि हर्ष विहार इलाके के सी 3 गली नंबर 30- 31 के बीच में एक खाली प्लॉट के पास दीवार में खाटू श्याम प्रकट हुए हैं. दीवार पर खाटू श्याम की पूरी तस्वीर उभरी हुई हैं. खाटू श्याम अपने पूरे स्वरूप में नजर आ रहे है. लोगों का यह भी कहना है कि यह कोई अंधविश्वास नहीं है, कोई भी यहां आकर खाटू श्याम की तस्वीर देख सकता है.
लोगों ने की खाटू श्याम बाबा के मंदिर बनवाने की मांग : लोगों का कहना है कि उनके लिए यह श्रद्धा की बात है कि खाटू श्याम ने दिल्ली के लोगों को दर्शन दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना हैं कि रविवार को पहली बार लोगों की नजर पड़ी, जिसके बाद से ही इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी हैं. लोगों का कहना है कि जिस जगह पर श्याम बाबा की तस्वीर उभरी हैं वहां पर उनका मंदिर बनाया जाए.