नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने बेघरों के लिए एक्शन प्लान तैयार (Kejriwal government action plan ready for homeless) कर लिया है. मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विभिन्न संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा की. केजरीवाल सरकार ने केंद्रीकृत कंट्रोल रूम स्थापित (Centralized control room set up) किया है. साथ ही 24*7 हेल्पलाइन नंबर 14461 भी जारी (Delhi government released helpline number) किया है. इसके माध्यम से लोग बेघरों के विषय में जानकारी दे सकते हैं. डूसिब की बचाव टीम वहां पहुंचकर बेघरों को नजदीकी शेल्टर होम तक पहुंचाने का काम करेंगी.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने कहा कि शेल्टर होम में रहने वाले लोग समाज के सबसे गरीब तबके में शामिल होते हैं और इनकी ओर कोई सरकार ध्यान नहीं देती. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार इन्हें भी बेहतर जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है.
दिल्ली में हर साल कड़ाके की ठंड पड़ती है, ऐसे में सरकार ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में 17 हजार से ज्यादा लोगों के रहने की क्षमता वाले 195 स्थायी, अस्थायी व पोर्टा केबिन वाले रैन-बसेरे स्थापित किए हैं. साथ ही सर्दियों में जरुरत पड़ने पर सरकार इनकी क्षमता बढ़ाएगी. कंट्रोल रूम से 011-23378789 और 011-23370560 इन नंबरों के माध्यम से भी संपर्क स्थापित किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: नए साल पर दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा, सरकारी अस्पतालों में अब 450 टेस्ट मुफ्त
समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि बेघरों के लिए विंटर एक्शन प्लान के तहत डूसिब (Delhi Urban Shelter Improvement Board) ने एक केंद्रीकृत कंट्रोल रूम बनाया है, जो 24*7 काम करेगा. साथ ही पांच अंकों का हेल्पलाइन नंबर 14461 भी जारी किया है. इस हेल्पलाइन के माध्यम से लोग डूसिब (Delhi Urban Shelter Improvement Board) को बेघरों के विषय में जानकारी दे सकते हैं और डूसिब (Delhi Urban Shelter Improvement Board) की बचाव टीम वहां पहुंचकर बेघरों को नजदीकी शेल्टर होम तक पहुंचाने का काम करेगी.
अधिकारियों ने बताया कि डूसिब ने इस साल 15 बचाव टीमों को पूरी दिल्ली में लगाया है. ये बचाव टीम अपने अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में रात के 8 बजे से सुबह 4 बजे तक लगातार सर्विलांस करती है और बेघरों को शेल्टर होम तक रेस्क्यू करने का काम करती है. बचाव टीम ने पिछले कुछ हफ़्तों में ही 1500 से ज्यादा लोगों को रेसक्यू करने का काम किया है. बता दें कि इन रैन-बसेरों में आश्रितों को रहने की सभी सुविधाएं, पीने का पानी, शौचालय, लॉकर आदि सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप