वहीं इस हमले के बाद देश के कई नेताओं के प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और आतंकियों से बदला लेने की बात कह रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि बदला एक सर्जिकल स्ट्राइक से नहीं होगा. बदला उनके 40-50 सैनिक मार कर नहीं होगा. बदला हो जैसे इसराइल लेता हैं, बदला हो जैसे अमेरिका ने लिया, बदला जैसे श्रीलंका ने LTTE के साथ किया, बदला हो इस्लामिक आतंक का पूरा नाश. वो कोख उजाड़ दो जो किसी आतंकी को जन्म दे सकें.
बस के उड़ गए परखच्चे
खबरों के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मारी, इसके बाद धमाका इतना जबरदस्त हुआ कि सीआरपीएफ जवानों के बसों के परखच्चे उड़ गए और आस-पास क्षत-विक्षत शव बिखर गए.
बदला एक सर्जिकल स्ट्राइक से नहीं होगा
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बदला उनके 40-50 सैनिक मार कर नहीं होगा
बदला हो जैसे इसराइल लेता हैं
बदला हो जैसे अमेरिका ने लिया
बदला जैसे श्रीलंका ने LTTE के साथ किया
बदला हो इस्लामिक आतंक का पूरा नाश
वो कोख उजाड़ दो जो किसी आतंकी को जन्म दे सकें
">बदला एक सर्जिकल स्ट्राइक से नहीं होगा
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 14, 2019
बदला उनके 40-50 सैनिक मार कर नहीं होगा
बदला हो जैसे इसराइल लेता हैं
बदला हो जैसे अमेरिका ने लिया
बदला जैसे श्रीलंका ने LTTE के साथ किया
बदला हो इस्लामिक आतंक का पूरा नाश
वो कोख उजाड़ दो जो किसी आतंकी को जन्म दे सकेंबदला एक सर्जिकल स्ट्राइक से नहीं होगा
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 14, 2019
बदला उनके 40-50 सैनिक मार कर नहीं होगा
बदला हो जैसे इसराइल लेता हैं
बदला हो जैसे अमेरिका ने लिया
बदला जैसे श्रीलंका ने LTTE के साथ किया
बदला हो इस्लामिक आतंक का पूरा नाश
वो कोख उजाड़ दो जो किसी आतंकी को जन्म दे सकें
आतंकी की हुई पहचान
बता दें कि यह घटना श्रीनगर जम्मू राजमार्ग पर पुलवामा के अवंतिपुरा इलाके में हुई. वहीं ये विस्फोट करने वाले आतंकवादी की पहचान पुलवामा के ही काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर हुई है. ये 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था.