ETV Bharat / state

जन औषधि दिवस पर कृष्णा नगर में मौजूद रहे जेपी नड्डा, सुना पीएम का संबोधन - भाजपा विधायक अनिल बाजपई

देशभर में आज जन औषधि दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना संबोधन दिया. इसमें वे सीधे तौर पर देश भर के 70 जगहों से जुड़े, जहां पर इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ था और वहां से लोगों ने भी प्रधानमंत्री से बातचीत की.

Jan Aushadhi Day is being celebrated all over the country
देशभर में मनाया जा रहा है जन औषधि दिवस
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 3:02 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कृष्णा नगर जन औषधि केंद्र के पास आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली प्रदेश के महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, गांधीनगर से विधायक अनिल बाजपई, कृष्णा नगर से भाजपा के उम्मीदवार रहे अनिल गोयल सहित कई नेता और सैकड़ों की तादात में स्थानीय लोग शामिल रहे.

देशभर में मनाया जा रहा है जन औषधि दिवस



लोगों में दिखी खुशी

लोगों ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना. हालांकि इस जगह से किसी ने प्रधानमंत्री से बातचीत नहीं की. लेकिन जिस तरह दूसरे राज्यों के लोग जन औषधि केंद्रों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुखातिब दिखे और उन्होंने बताया कि उन्हें जन औषधि केंद्रों से फायदा हुआ, उससे यहां उपस्थित लोगों में भी खुशी देखी जा सकती थी. प्रधानमंत्री के संबोधन की समाप्ति पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अपना संबोधन दिया.



जन औषधि की जरूरत पर बल

जेपी नड्डा ने जन औषधि केंद्र की जरूरत और उसके उद्देश्यों को सामने रखा. उन्होंने बताया कि किस तरह जन औषधि केंद्र देश भर के करोड़ों लोगों के लिए वरदान साबित हुए हैं. जो दवाएं सैकड़ों रुपए में बिकती हैं, उन्हें कुछ रुपए में खरीदा जा सकता है. उनका यह भी कहना था कि उनके स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए इस दिशा में काम हुए और वर्तमान समय में किस तरह इसका चेन पूरे देश भर में फैल रहा है और लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं.




और ऐसे केंद्र खुलवाएंगे

ईटीवी भारत से बातचीत में गांधीनगर से भाजपा विधायक अनिल बाजपई केंद्र सरकार की इस योजना की सराहना की और उन्होंने कहा कि वे अपनी विधानसभा गांधीनगर में भी भारी संख्या में जन औषधि केंद्र खुलवाएंगे. वही डॉ अनिल गोयल ने भी इसके प्रभाव को सामने रखते हुए कृष्णा नगर में जन औषधि केंद्र की संख्या बढ़ाने की बात कही.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कृष्णा नगर जन औषधि केंद्र के पास आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली प्रदेश के महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, गांधीनगर से विधायक अनिल बाजपई, कृष्णा नगर से भाजपा के उम्मीदवार रहे अनिल गोयल सहित कई नेता और सैकड़ों की तादात में स्थानीय लोग शामिल रहे.

देशभर में मनाया जा रहा है जन औषधि दिवस



लोगों में दिखी खुशी

लोगों ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना. हालांकि इस जगह से किसी ने प्रधानमंत्री से बातचीत नहीं की. लेकिन जिस तरह दूसरे राज्यों के लोग जन औषधि केंद्रों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुखातिब दिखे और उन्होंने बताया कि उन्हें जन औषधि केंद्रों से फायदा हुआ, उससे यहां उपस्थित लोगों में भी खुशी देखी जा सकती थी. प्रधानमंत्री के संबोधन की समाप्ति पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अपना संबोधन दिया.



जन औषधि की जरूरत पर बल

जेपी नड्डा ने जन औषधि केंद्र की जरूरत और उसके उद्देश्यों को सामने रखा. उन्होंने बताया कि किस तरह जन औषधि केंद्र देश भर के करोड़ों लोगों के लिए वरदान साबित हुए हैं. जो दवाएं सैकड़ों रुपए में बिकती हैं, उन्हें कुछ रुपए में खरीदा जा सकता है. उनका यह भी कहना था कि उनके स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए इस दिशा में काम हुए और वर्तमान समय में किस तरह इसका चेन पूरे देश भर में फैल रहा है और लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं.




और ऐसे केंद्र खुलवाएंगे

ईटीवी भारत से बातचीत में गांधीनगर से भाजपा विधायक अनिल बाजपई केंद्र सरकार की इस योजना की सराहना की और उन्होंने कहा कि वे अपनी विधानसभा गांधीनगर में भी भारी संख्या में जन औषधि केंद्र खुलवाएंगे. वही डॉ अनिल गोयल ने भी इसके प्रभाव को सामने रखते हुए कृष्णा नगर में जन औषधि केंद्र की संख्या बढ़ाने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.