नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कृष्णा नगर जन औषधि केंद्र के पास आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली प्रदेश के महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, गांधीनगर से विधायक अनिल बाजपई, कृष्णा नगर से भाजपा के उम्मीदवार रहे अनिल गोयल सहित कई नेता और सैकड़ों की तादात में स्थानीय लोग शामिल रहे.
लोगों में दिखी खुशी
लोगों ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना. हालांकि इस जगह से किसी ने प्रधानमंत्री से बातचीत नहीं की. लेकिन जिस तरह दूसरे राज्यों के लोग जन औषधि केंद्रों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुखातिब दिखे और उन्होंने बताया कि उन्हें जन औषधि केंद्रों से फायदा हुआ, उससे यहां उपस्थित लोगों में भी खुशी देखी जा सकती थी. प्रधानमंत्री के संबोधन की समाप्ति पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अपना संबोधन दिया.
जन औषधि की जरूरत पर बल
जेपी नड्डा ने जन औषधि केंद्र की जरूरत और उसके उद्देश्यों को सामने रखा. उन्होंने बताया कि किस तरह जन औषधि केंद्र देश भर के करोड़ों लोगों के लिए वरदान साबित हुए हैं. जो दवाएं सैकड़ों रुपए में बिकती हैं, उन्हें कुछ रुपए में खरीदा जा सकता है. उनका यह भी कहना था कि उनके स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए इस दिशा में काम हुए और वर्तमान समय में किस तरह इसका चेन पूरे देश भर में फैल रहा है और लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं.
और ऐसे केंद्र खुलवाएंगे
ईटीवी भारत से बातचीत में गांधीनगर से भाजपा विधायक अनिल बाजपई केंद्र सरकार की इस योजना की सराहना की और उन्होंने कहा कि वे अपनी विधानसभा गांधीनगर में भी भारी संख्या में जन औषधि केंद्र खुलवाएंगे. वही डॉ अनिल गोयल ने भी इसके प्रभाव को सामने रखते हुए कृष्णा नगर में जन औषधि केंद्र की संख्या बढ़ाने की बात कही.