नई दिल्ली: जन औषधि केंद्र देश में जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य लोगों तक सस्ती और बेहतर गुणवत्ता वाली दवा पहुंचाना था. जन औषधि के इस्तेमाल को लेकर केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत रही है. लोगों को इसके उपयोग बताने के साथ-साथ इसकी पहुंच हर वर्ग तक करने के उद्देश्य से ही जन औषधि सप्ताह का आयोजन किया गया था.
दिल्ली के सुभाष नगर में यह कार्यक्रम सात दिन तक चला, जिसमें पहले दिन जनऔषधि दिवस संकल्प यात्रा निकाली गई, इस यात्रा में स्थानीय लोगों के साथ हरिनगर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ने वाले तजिंदर बग्गा भी शामिल हुए. साथ ही सुभाष नगर बीजेपी मंडल के अध्यक्ष गगन साहनी के अलावा बीजेपी नेताओं ने भी इस यात्रा में शिरकत की.
कार्यक्रम के अगले चरण में महिलाएं विशेषकर बुजुर्ग महिलाओं को इस जन औषधि के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. इतना ही नहीं जन औषधि बालमित्र कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया और आसपास के बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पुरस्कार भी दिए गए. कार्यक्रम के अंतिम चरण में युवाओं को विशेष रूप से जन औषधि के प्रयोग के प्रति जागरूक करने के लिए बुलाया गया.
पढ़ें- कभी न भूलने वाले शख्सियत थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, एक नजर
बाबा हरिदास फार्मेसी समेत विभिन्न संस्थाओं से करीब 200 युवाओं ने आकर संकल्प लिया कि आने वाले दिनों में जरूरत पड़ने पर जन औषधि का प्रयोग करेंगे. विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए 20 स्वयंसेवक भी तैयार किए गए, जो सार्वजनिक स्थानों पर जाने के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से लोगों को इसके फायदे बताएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप