नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: भारत सरकार और ग्रेटर नोएडा के संयुक्त उपक्रम डीएमआईसी आईआईटीजीएनएल की तरफ से बोड़ाकी गांव के पास इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाई जा रही है. दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत विकसित देश की यह सबसे स्मार्ट टाउनशिप में से एक है. इस टाउनशिप में बिजली और पानी की 24 घंटे सप्लाई की व्यवस्था है और यह ऑटोमेटेड वेस्ट कलेक्शन की सुविधा से भी युक्त है. टाउनशिप में निवेश करने के लिए कई निवेशक इच्छुक हैं खरीदारो की भी काफी मांग है.
दरअसल ग्रेटर नोएडा में दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) तहत देश की सबसे विकसित स्मार्ट सिटी बताई जा रही है. बोड़ाकी गांव व उसके आसपास के कई गांव की जमीनों का अधिकरण कर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण यह टाउनशिप बसा रहा है. देश के प्रत्येक व्यक्ति की यहां पर आशियाना बनाने व अपना व्यवसाय करने की इच्छा है. इस टाउनशिप में सबसे ज्यादा सुविधाएं दी गई हैं और यह स्मार्ट सिटी सबसे बेहतरीन सुविधाओं से लैस होगी. इस टाउनशिप में ग्रुप हाउसिंग और कमर्शियल, दोनों तरह के भूखंडों की योजनाएं हैं.
यहां निवेश करने के लिए यह है योजनाएं: आईआईटीजीएनएल के कार्यकारी निदेशक अमनदीप डुली ने बताया कि, इस स्मार्ट सिटी में तीन ग्रुप हाउसिंग भूखंडों की योजना निकाली गई है. इनमें एक भूखंड 19,503 वर्ग मीटर, दूसरा भूखंड 34,247 वर्ग मीटर और तीसरा भूखंड 56,229 मीटर का है. रिजर्व प्राइस के आधार पर इन तीनों भूखंडों की कुल कीमत लगभग 473 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है. इसी तरह दो कमर्शियल भूखंडों की भी योजना निकाली गई है. इनमें एक प्लॉट 10,800 वर्ग मीटर और दूसरा 23,530 वर्ग मीटर की योजना निकाली है.
दोनों भूखंडों की कीमत 247 करोड़ रुपए तय की गई है. इन भूखंडों का आवंटन ऑनलाइन ऑक्शन के जरिए होगा. जो आवेदक सबसे पहले बोली लगाएगा उसे यह प्लॉट आवंटित किए जाएंगे. इन दोनों तरह की स्कीमों में पंजीकरण और ब्रोशर डाउनलोड करने की सुविधा 16 जून से उपलब्ध हो जाएगा. प्राधिकरण ने इसके लिए इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: सात महीने बाद भी लोग कर रहे गंगाजल परियोजना का इंतजार, अभी लगेंगे चार महीने और
24 घंटे मिलेगी बिजली और पानी की सुविधा: यह टाउनशिप प्लग एंड प्ले सिस्टम पर आधारित होगी. साथ ही यहां 24 घंटे बिजली और पानी की सप्लाई की व्यवस्था के साथ ऑटोमेटेड वेस्ट कलेक्शन की सुविधा भी होगी. इस तरह की टाउनशिप में निवेश करने के लिए काफी निवेशक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. खरीदारों की मांग को देखते हुए प्राधिकरण द्वारा इस टाउनशिप में ग्रुप हाउसिंग और कमर्शियल प्लॉट्स की योजना लाई गई है.
यह भी पढ़ें-गौतम बुद्ध नगर में 77 तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण