नई दिल्ली/नोएडाः 28 नवंबर को मदर डेयरी के बूथ में काम करने वाला युवक गायब हो गया था. परिजन जब इसकी रिपोर्ट थाना सेक्टर 37 स्थिति पुलिस चौकी में लिखवाने गए तो उन्होंने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. इस कारण उसे आईपीएस अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने उस दारोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों को भी हिदायत दी गई है कि किसी के द्वारा किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरती गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. (Inspector suspended for not writing missing report of youth)
नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित सेक्टर 37 पुलिस चौकी क्षेत्र के एक मदर डेयरी के बूथ पर बुलंदशहर निवासी विनोद नामक युवक काम करता था, जो 28 नवंबर को एक लाख 45 हजार रुपये लेकर मदर डेयरी बूथ से फरार हो गया. इसके संबंध में मदर डेयरी की तरफ से पुलिस चौकी पर शिकायत की गई. पुलिस चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर मोहर सिंह द्वारा विनोद के परिजनों को बुलाया गया, जिसमें दोनों पक्षों के बीच बैठकर समझौता हुआ और बताया जा रहा है कि विनोद के परिजनों द्वारा पूरे पैसे वापस कर दिए गए. वहीं, विनोद के गायब होने के संबंध में परिजनों द्वारा 29 नवंबर को गुमशुदगी की तहरीर दी गई, जिस पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.
इस संबंध में विनोद के परिजनों ने उच्च अधिकारियों से संपर्क किया, जिस पर अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश किया. जिस पर 30 नवंबर को विनोद की गुमशुदगी दर्ज हुई. वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया, जिस पर अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की गई और सब इंस्पेक्टर मोहर सिंह तोमर को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया.
बता दें, मोहर सिंह महज दो माह बाद रिटायर होने वाले है. विनोद की गुमशुदगी के संबंध में पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी कैमरे में बताया जा रहा है कि विनोद टैक्सी गाड़ी बुक कर कहीं गया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर ने उपनिरीक्षक मोहर सिंह को कर्त्तव्य में लापरवाही और शिथिलता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है तथा विभागीय जांच के लिए संबंधित जोन को निर्देशित किया गया है. पुलिस कमिश्नर द्वारा सख्त हिदायत दी गई है कि भविष्य में कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही या शिथिलता बरतेगा तथा पुलिस विभाग की छवि धूमिल करेगा, तो उसके विरुद्ध कठोर विधिक और विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.