नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कांवड़ियों को हो रही परेशानी का हालचाल जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने उनसे बातचीत की. उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कावड़ियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं लेकिन दिल्ली आने के बाद उन्हें काफी असुविधा हो रही है.
उन्होंने कहा दिल्ली में कहीं पर भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क पर नजर नहीं आए. कांवड़ियों के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तैनात किया जाता है ताकि वे सुरक्षित तरीके से चौराहा पार कर सकें.
पानी की नहीं कोई व्यवस्था
वहीं दूसरे कांवड़ियों का कहना था कि यूपी के हर चौराहे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं जिसकी वजह से उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. दिल्ली में प्रवेश करने के बाद रास्ते में उनके लिए पीने के पानी का भी कोई इंतजाम नहीं किया गया. कांवड़िए पैदल चलकर अपना रास्ता पार करते हैं ऐसे में रास्ते में पीने की पानी की सुविधा ना होना एक गंभीर समस्या है.