नई दिल्लीः शास्त्री पार्क धरमपुरा की रेड लाइट से झील चौक तक करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार सड़क का उद्घाटन किया गया. इस दौरान गांधी नगर के विधायक अनिल बाजपेयी उपस्थित रहे.
ये भी पढेंःदिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, मॉल, जिम, थियेटर, स्पा अगले आदेश तक बंद
गांधीनगर मैन मार्केट की यह सड़के पिछले बहुत वर्षो से नही बनी थी. कैलाश नगर नगर, धरमपुरा, जीटी रोड की सभी RWA, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और MTA मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने गांधीनगर के विधायक अनिल बाजपेयी के सामने इस महत्वपूर्ण सड़क को बनाने का प्रस्ताव दिया था.
इसके बाद विधायक अनिल बाजपेयी के प्रयास से यह सड़क बनकर तैयार हो गई है. विधायक ने बृहस्पतिवार को PWD द्वारा बनायी गयी इस सड़क को शास्त्री पार्क, धरमपुरा, कैलाश नगर और गांधीनगर के निवासियों को समर्पित किया. कार्यक्रम में काफी संख्या में RWA के लोग उपस्थित रहे.