नई दिल्लीः शाहदरा जिला के आनंद विहार में नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन बीजेपी दिल्ली प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद गौतम गंभीर और दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और संगठन मंत्री सिद्धार्थ ने किया. इस मौके पर विधायक ओपी शर्मा, अनिल वाजपेयी, अभय वर्मा, दिल्ली प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल, शाहदरा जिला कार्यकारी अध्यक्ष लता गुप्ता सहित भाजपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
वीरेद्र सचदेवा ने बताया कि दिल्ली के सभी 14 जिलों में से 11 जिलों में कार्यालय बनकर तैयार हो गया है, बाकी तीन जिले में भी कार्यालय बनाने का कार्य चल रहा है. साथ ही दिल्ली प्रदेश के कार्यालय के लिए भी जमीन आवंटित हो गई है. जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. यह जिला कार्यालय जनता और भाजपा के जनप्रतिनिधियों के बीच एक ब्रीज का काम करेगा और सही मायनों में इस कार्यालय को खोलने का मुख्य उद्देश्य है कि जनता को अपनी समस्याओं को बताने के लिए इधर-उधर भटकने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
गौतम गंभीर ने कहा कि पार्टी की तरफ से शाहदरा जिला में बहुत सुंदर कार्यालय बनाया गया है. उम्मीद है कि यह कार्यालय सच्चाई और ईमानदारी का प्रतीक बनेगा. जिला के पदाधिकारी ईमानदारी से कार्यकर्ताओं और दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे. शाहदरा जिला कार्यकारी अध्यक्ष लता गुप्ता ने बताया कि आंनद विहार के विज्ञान लोक में शाहदरा जिला का नया चार मंजिला कार्यालय बनाया गया है. कार्यालय में तमाम तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं हैं.
ये भी पढ़ेंः IT Layoffs: IT सेक्टर में छंटनी पर CM केजरीवाल ने जताई चिंता, PM मोदी से कर दी ये मांग
उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग, पहली मंजिल पर कॉन्फ्रेंस हॉल, सेकेंड फ्लोर पर जिला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष और महामंत्री का केबिन, तीसरी मंजिल पर मोर्चा के पदाधिकारी का केबिन के साथ ही टॉप फ्लोर पर कमरे और किचन बनाए गए हैं, जहां रहने की सुविधाएं हैं. लता गुप्ता ने बताया कि कार्यालय में अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यालय से ऑनलाइन जोड़ा गया है. यहां होने वाली सभी बैठकों को प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यालय से भी नजर रखा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः Budget 2023 : सरकारी बैंकों का शानदार प्रदर्शन, बजट 2023 से ऐसी हैं उम्मीदें