नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप भी बोतल में पैक मिनरल वाटर पीते हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल गाजियाबाद में पुलिस और भारतीय मानक ब्यूरो ने मिलकर एक फैक्ट्री पर छापा मारा है, जहां से नकली बोतलबंद पानी बरामद किया गया है. यह छापेमारी मंगलवार रात को की गई, जिसमें 43,000 हजार लीटर बोतलबंद पानी मिला. इसे एक नामी मिनरल वॉटर कंपनी के नाम से पैक किया जा रहा था.
दरअसल मामला गाजियाबाद के मोरटा इंडस्ट्रियल इलाके का है, जहां पानी को बोतल में पैक किया जा रहा था. पैकिंग करने वाली कंपनी के पास कोई लाइसेंस नहीं था और बिना मानकों के पानी को पैक करके बाजार में उतारने की तैयारी चल रही थी. छापेमारी के दौरान कंपनी का कोई अधिकारी मौके पर नहीं मिला. फिलहाल वहां काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ की जा रही है.
जानकार बताते हैं कि अगर पानी को बिना मानक के मिनरल वॉटर में तब्दील किया जाए और बिना किसी मानक के पैक कर लोगों तक पहुंचाया जाए तो यह कैंसर तक का कारण बन सकता है. भारतीय मानक ब्यूरो और पुलिस की टीम ने यहां से बरामद हुए पानी को जांच के लिए भेजा है. जल्द इससे संबंधित रिपोर्ट सामने आएगी.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में अवैध प्रेशर कुकर की फैक्ट्री पर छापेमारी, 1800 कुकर बरामद
भारतीय मानक ब्यूरो के ज्वाइंट डायरेक्टर विक्रांत कुमार ने बताया कि एक कंप्लेन मिली थी मोरटा इंडस्ट्रियल एरिया में एक फर्म चल रही है, जो अवैध रूप से पानी की पैकेजिंग कर रही है. इसमें एक लीटर, 500 एमएल और 250 एमएल की बोतलें पैक की जा रही थी. इस कंपनी के पास लाइसेंस नहीं है और यह एक बड़ी कंपनी के नाम पर पानी की पैकेजिंग कर रही थी, जिसे मार्केट में सप्लाई किया जा रहा था. इस पानी को टेस्टिंग के लिए भेजा गया है. यहां किसी भी मानक को यहां पूरा नहीं किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि अब तक कहां-कहां सप्लाई हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-AAP MP संजय सिंह के करीबियों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, PM मोदी पर जमकर बरसे सांसद