नई दिल्ली: वेश्यावृति करने से इनकार करने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पत्नी की शिकायत पर गांधी नगर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता अपने दो बेटों के साथ कैलाश नगर के चंद्रपुरी में रहती है. महिला की शादी 22 जनवरी 2019 को लोनी यूपी में रहने वाले युवक से हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति और सास का उसके प्रति नजरिया बदल गया. सास अक्सर बेटे को तलाक देने के लिए उकसाती थी. दूसरी शादी करने का दबाव बनाती थी.
आरोप है की मां के कहने में आकर पति अक्सर मारपीट करता था और जान से मारने की धमकी देता था. महिला का दावा है कि इसकी शिकायत अपनी सास और ससुर से भी की, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की. कई बार पुलिस में भी शिकायत दी लेकिन महिला को मदद नहीं मिली. इस दौरान महिला दो बच्चों की मां भी बन गई, लेकिन पति और ससुराल वालों के बर्ताव में कोई बदलाव नहीं आया. महिला का दावा है कि पति और सास जिस्म फरोशी कर पैसा कमाने का दबाव डाल रहे थे, लेकिन वो तैयार नहीं थी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में रेप के आरोप में फंसाने की धमकी दे ब्लैकमेल करने वाली महिला और उसका साथी गिरफ्तार
महिला का आरोप है कि 20 सितंबर 2021 को पति घर पहुंचा और बाल खींचकर पीटना शुरू कर दिया. अपनी मां और बहन की मौजूदगी में पत्नी को तीन बार तलाक-तलाक बोल दिया. इसके बाद वह मां के साथ वहां से चला गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप