नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के डीएलएफ इलाके की एक 43 वर्षीय महिला का प्रेम प्रसंग 25 वर्षीय युवक के साथ था. जब इसकी जानकारी महिला के बेटे और पति को हुई तो दोनों ने मिलकर महिला के प्रेमी को जान से मारने का प्लान बनाया. पहले महिला के माध्यम से उसे अपने घर बुलाया और फिर लोहे की रॉड से उसका सिर फोड़ दिया. हालांकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है. पुलिस ने मामले में महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (Husband and son attack woman lover with rod in Ghaziabad)
पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला किए जाने की जानकारी मिली. वह युवक एक महिला के घर पर था. महिला का उस युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक शनिवार रात महिला के घर आया. इस दौरान महिला का पति और बेटा पहले से घात लगाए हुए था. जैसे ही युवक ने महिला के घर में प्रवेश किया, उसको बंधक बना लिया.
आरोप है कि पति और बेटे ने युवक को पकड़ा और उस पर लोहे की रॉड से हमला किया. इस काम में महिला को भी अपने पति और बेटे का साथ देना पड़ा. युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है और उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः शालीमार बाग इलाके में दो कारोबारियों से 23 लाख रुपये की लूट
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. वह लोहे की रॉड भी बरामद कर ली गई है, जिससे वारदात अंजाम दिया गया था. हालांकि पुलिस अन्य एंगल से भी मामले की पड़ताल कर रही है.