नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ऑटो एक्सपो 2023 में जहां इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा संख्या में पेश किया गया, वहीं इथेनॉल से चलने वाले वाहनों को भी ऑटो एक्सपो में जगह दी गई है. इस बार के ऑटो एक्सपो में होंडा और यामाहा द्वारा इथेनॉल से चलने वाली बाइक होंडा यामाहा द्वारा भी पेश की गई जो निकट भविष्य में लोगों के लिए उपलब्ध होंगी.
होंडा मोटर्स ने एथेनॉल बाइक की लॉन्च: ऑटो एक्सपो 2023 में होंडा मोटर्स ने फ्यूल फ्लेक्स इंजन के साथ अपनी पहली मोटरसाइकिल पेश की है. इंडिया एक्सपो मार्ट में इसे एथेनॉल पवेलियन हॉल में रखा गया है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी ने घोषणा में बताया कि, इस फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल का पहला मॉडल 2024 के आखिर तक लांच किया जाएगा. दोपहिया निर्माता कंपनी पहले से ही ब्राजील सहित जैसे अन्य देशों में फ्लैक्स फ्यूल मोटर साइकिल बेच रही है और यह मोटरसाइकिल, पेट्रोल और एथेनॉल दोनों ईंधन पर चल सकती है. कंपनी ने फिलहास इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है.
यह भी पढ़ें-Auto Expo 2023: ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने इलेक्ट्रिक ट्रक सहित पैसेंजर वाहन किया लॉन्च
यामाहा ने भी पेश की एथेनॉल पेट्रोल बाइक: वहीं जापान की टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी यामहा ने यामाहा एफजेड के फेस लिफ्ट का ब्राजील वर्जन पेश किया. यह मोटरसाइकिल पेट्रोल और एथेनॉल दोनों ही ईंधन पर चल सकती है. यामाहा एफजेड 15 में 149 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. हालांकि कंपनी ने अभी इसको शोकेस किया है. भविष्य में जब यह ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी तो इसमें थोड़ा बहुत बदलाव भी किया जाएगा. अगर कीमत की बात करें, तो इस ब्राजील संस्करण की कीमत भारतीय मुद्रा में 2.5 रुपये होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें-Auto Expo 2023: लाइजर मोबिलिटी ने पेश किया ऑटो बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर