ETV Bharat / state

ग्रेनो वेस्ट में घर खरीदारों ने सांकेतिक भूख हड़ताल कर किया विरोध प्रदर्शन

ग्रेनो वेस्ट के रेजिडेंट्स लगातार पजेशन को लेकर आंदोलनरत हैं. ये पिछले 13 हफ्तों से अपना धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. आज भी सभी रेजिडेंट्स सांकेतिक भूख हड़ताल पर रहे. जिन्होंने बिल्डर के प्रोजेक्ट में निवेश किया और उनका मकान या फ्लैट पूरा हो चुका है, लेकिन अभी भी बिल्डर की तरफ से उन्हें पजेशन नहीं दिया गया है, जिससे सभी निवेशक परेशान हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 5:28 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो वेस्ट में घर और रजिस्ट्री की मांग को लेकर घर खरीदारों का आंदोलन लगातार जारी है. पिछले 13 हफ्तों से हर रविवार को घर खरीदार अपना धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी घर खरीदारों ने सांकेतिक भूख हड़ताल रखी. इस कार्यक्रम में ग्रेनो वेस्ट की कई सोसाइटी के लोग पहुंचे और सबने एकजुट होकर कहा कि जब तक हमें घर नहीं मिलता और घर का मालिकाना हक रजिस्ट्री हमारे नाम नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ऐसी दर्जनों सोसाइटी है, जहां पर लोगों ने अपने मकान और फ्लैट के लिए निवेश किया था. बहुत से ऐसे लोग हैं कि जिनको निवेश करने के बाद मकान या फ्लैट तो मिल गए, लेकिन उनको उनका मालिकाना हक नहीं मिला. ऐसे लोगों के नाम पर बिल्डर ने रजिस्ट्री नहीं की है, जिससे वह परेशान है. वहीं ज्यादातर ऐसे लोग हैं, जिन्होंने बिल्डर के प्रोजेक्ट में निवेश किया और उनका मकान या फ्लैट पूरा हो चुका है, लेकिन अभी भी बिल्डर की तरफ से उन्हें पजेशन नहीं दिया गया है, जिससे सभी निवेशक परेशान हैं. एक तरफ उनको बैंक की किस्त देनी पड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ उनको रहने का किराया भी देना पड़ रहा है. ऐसे में यह लोग बिल्डर, प्राधिकरण और सरकार से लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि हम हम सभी लोग अपनी मांगों के पूरी होने तक आंदोलन को जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग सामने आ रहे हैं और आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं, वह अभूतपूर्व है. हर सोसाइटी से हमारे आंदोलन को समर्थन मिल रहा है और लोगों के सहयोग के कारण यह आंदोलन मांगों के पूरी होने तक जारी रहेगा. वहीं दीपक कुमार का कहना है कि घर खरीदार इतने लंबे समय से परेशान हैं, लेकिन सरकार और प्राधिकरण हमारी समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: शराब घोटाले में सिसोदिया से CBI की पूछताछ, मंत्री गोपाल राय, MP संजय सिंह सहित 50 AAP नेता डिटेन

रविवार को धरना प्रदर्शन में अपेक्स गोल्फ एवेन्यू, अजनारा होम्स, ऐश्वर्याम गौर सिटी 2, मोश्कॉट सोहो होम्स, निराला ग्रीनशायर, सुपरटेक इकोविलेज वन, इको विलेज 2, पंचशील, श्री राधा एक्वा गार्डन, देविका गोल्ड होम्ज सहित अन्य सोसायटीयो के रेजिडेंट प्रदर्शन में शामिल हुए. उन सभी ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, हमारा धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. धरना प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों ने फैसला लिया है कि अगले रविवार को वह सभी लोग एक मूर्ति गोल चक्कर पर इकट्ठा होंगे और वहीं पर होली मिलन का आयोजन करेंगे. इस प्रदर्शन में अहम भूमिका निभा रहे राजकुमार, रोहित मिश्रा, चंदन सिन्हा, समीर भारद्वाज, ज्योति जयसवाल, निधि सक्सेना, महेश यादव, मृत्युंजय सहित अन्य लोग शामिल हुए.

ये भी पढे़ंः आजादी की लड़ाई ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ हुई, इतिहास रिपीट हो रहा, मोदी अडानी का रिश्ता क्या: राहुल गांधी

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो वेस्ट में घर और रजिस्ट्री की मांग को लेकर घर खरीदारों का आंदोलन लगातार जारी है. पिछले 13 हफ्तों से हर रविवार को घर खरीदार अपना धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी घर खरीदारों ने सांकेतिक भूख हड़ताल रखी. इस कार्यक्रम में ग्रेनो वेस्ट की कई सोसाइटी के लोग पहुंचे और सबने एकजुट होकर कहा कि जब तक हमें घर नहीं मिलता और घर का मालिकाना हक रजिस्ट्री हमारे नाम नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ऐसी दर्जनों सोसाइटी है, जहां पर लोगों ने अपने मकान और फ्लैट के लिए निवेश किया था. बहुत से ऐसे लोग हैं कि जिनको निवेश करने के बाद मकान या फ्लैट तो मिल गए, लेकिन उनको उनका मालिकाना हक नहीं मिला. ऐसे लोगों के नाम पर बिल्डर ने रजिस्ट्री नहीं की है, जिससे वह परेशान है. वहीं ज्यादातर ऐसे लोग हैं, जिन्होंने बिल्डर के प्रोजेक्ट में निवेश किया और उनका मकान या फ्लैट पूरा हो चुका है, लेकिन अभी भी बिल्डर की तरफ से उन्हें पजेशन नहीं दिया गया है, जिससे सभी निवेशक परेशान हैं. एक तरफ उनको बैंक की किस्त देनी पड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ उनको रहने का किराया भी देना पड़ रहा है. ऐसे में यह लोग बिल्डर, प्राधिकरण और सरकार से लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि हम हम सभी लोग अपनी मांगों के पूरी होने तक आंदोलन को जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग सामने आ रहे हैं और आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं, वह अभूतपूर्व है. हर सोसाइटी से हमारे आंदोलन को समर्थन मिल रहा है और लोगों के सहयोग के कारण यह आंदोलन मांगों के पूरी होने तक जारी रहेगा. वहीं दीपक कुमार का कहना है कि घर खरीदार इतने लंबे समय से परेशान हैं, लेकिन सरकार और प्राधिकरण हमारी समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: शराब घोटाले में सिसोदिया से CBI की पूछताछ, मंत्री गोपाल राय, MP संजय सिंह सहित 50 AAP नेता डिटेन

रविवार को धरना प्रदर्शन में अपेक्स गोल्फ एवेन्यू, अजनारा होम्स, ऐश्वर्याम गौर सिटी 2, मोश्कॉट सोहो होम्स, निराला ग्रीनशायर, सुपरटेक इकोविलेज वन, इको विलेज 2, पंचशील, श्री राधा एक्वा गार्डन, देविका गोल्ड होम्ज सहित अन्य सोसायटीयो के रेजिडेंट प्रदर्शन में शामिल हुए. उन सभी ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, हमारा धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. धरना प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों ने फैसला लिया है कि अगले रविवार को वह सभी लोग एक मूर्ति गोल चक्कर पर इकट्ठा होंगे और वहीं पर होली मिलन का आयोजन करेंगे. इस प्रदर्शन में अहम भूमिका निभा रहे राजकुमार, रोहित मिश्रा, चंदन सिन्हा, समीर भारद्वाज, ज्योति जयसवाल, निधि सक्सेना, महेश यादव, मृत्युंजय सहित अन्य लोग शामिल हुए.

ये भी पढे़ंः आजादी की लड़ाई ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ हुई, इतिहास रिपीट हो रहा, मोदी अडानी का रिश्ता क्या: राहुल गांधी

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.