नई दिल्ली/नोएडा: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला सीने में दर्द की शिकायत को लेकर रविवार को नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती हुए. ये खबर सुनकर अनेक राजनेता उनके स्वास्थ्य का हाल जानने में जुटे रहे. वहीं सोमवार को हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने लाव लश्कर के साथ अस्पताल पहुंचे. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से आईसीयू में मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी भी ली. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही उन्होंने राज्यपाल का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री के कैलाश अस्पताल पहुंचने पर वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे.
अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेशन हेड वीबी जोशी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला रविवार रात सीने में दर्द की शिकायत पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे. सेहत को देखते हुए तुरंत एंजियोग्राफी की गई. डाक्टरों ने उन्हें दो दिन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती रहने की सलाह दी है.
कैलाश अस्पताल ने जारी की हेल्थ बुलिटिन
कैलाश अस्पताल में भर्ती हिमाचल के मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के संबंध में सोमवार को अस्पताल प्रशासन की तरफ से हेल्थ बुलेटिन जारी की गई. जिसमें बताया गया है कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को 27 फरवरी 2023 को कैलाश अस्पताल में कुछ घंटों से रेट्रोस्टर्नल सीने में तकलीफ के साथ भर्ती कराया गया था. इसमें डॉ. (प्रो.) डी.एस. गंभीर ग्रुप डायरेक्टर कार्डियोलॉजी ने भाग लिया. लक्षण, ईसीजी जांच व अन्य जांच को देखते हुए उन्हें एंजियोग्राफी के लिए ले जाया गया. एंजियोग्राफी से डबल वेसल डिजीज का पता चला. तत्काल एंजियोप्लास्टी डॉ. गंभीर द्वारा की गई. पूरी प्रक्रिया के दौरान शिव प्रताप शुक्ल स्थिर रहे और आगे की देखभाल और प्रबंधन के लिए उन्हें सीसीयू में निगरानी में रखा गया है. उनकी हालत फिलहाल स्थिर है.
ये भी पढ़ेंः Delhi Govt. Crisis: सिसोदिया गए जेल, कैलाश गहलोत पेश कर सकते हैं दिल्ली सरकार का बजट