नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर थाना पुलिस ने तिलपता गोल चक्कर के पास से शुक्रवार को दो चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों मकानों में पुताई का काम करते थे और मौका मिलते ही चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे. उनकी पहचान गांव हमीरपुर थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद निवासी प्रमोद और वसी बांगर थाना नरसेना जनपद बुलंदशहर निवासी सौरभ के रूप में हुई है. दोनों तिलपता गांव में पायलट कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे.
सूरजपुर थाना क्षेत्र के पैरामाउंट गोल्फ फारेस्टे सोसायटी में रहने वाले विशाल सागर पांडे ने अपने घर की पुताई का काम दोनों आरोपियों से कराना तय किया. दोनों आरोपी घर में पुताई करने लगे. विशाल सागर पांडे व उनकी पत्नी दोनों नोएडा में जॉब करते हैं. वे इन्हीं दोनों को मकान की चाबी देकर चले जाते थे और कहते थे कि पुताई करने के बाद चाबी को एक निश्चित जगह रख कर चले जाना. शाम को आकर वे चाबी वहां से उठाकर अपने घर का ताला खोलते थे.
आरोपियों ने पुताई के दौरान उनकी अलमारी में रखे हुए सोने के आभूषण चोरी कर लिए और पुताई करने के बाद अपने पैसे लेकर वहां से चले गए. जब किसी प्रोग्राम में जाने के लिए विशाल सागर पांडे की पत्नी ने ज्वेलरी लेने के लिए अलमारी खोली तो वहां से आभूषण गायब थे. जिसके बाद 26 नवंबर को पीड़ित परिवार ने सूरजपुर थाने में मामले की शिकायत दी. जिसमेंं बताया कि उनकी लगभग 6 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी हो गई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी पुताई करने वालों की तलाश में पुलिस जुट गई.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार और LG के बीच तनातनीः डिप्टी CM सिसोदिया ने मंत्रिमंडल की अनदेखी को लेकर लिखा पत्र
सूरजपुर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में शुक्रवार को प्रमोद व सौरभ दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोरों के पास से दो सोने के कान के झुमके, एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की गले की चेन और दो डिज़ाइनर सोने के कड़े भी बरामद कर लिए. पुलिस ने मामले में चोरी किए हुए सामान को बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः भलस्वा दुष्कर्म मामले में महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस