ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: व्यापारियों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए किया जागरूक - जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जागरूक किया

व्यापारियों को जागरूक करने के लिए जीएसटी विभाग की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को जीएसटी विभाग ने जागरुकता अभियान चलाकर व्यापारियों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जागरूक किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 6:57 PM IST

जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर संजय कुशवाहा

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को जीएसटी विभाग ने जागरुकता अभियान चलाकर व्यापारियों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जागरूक किया. गौतमबुद्ध नगर जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर संजय कुशवाहा ने बताया कि व्यापारियों को जागरूक करने के लिए जीएसटी विभाग द्वारा कैंप आयोजित किया गया है.

जिले में व्यापारियों को जागरूक करने के लिए जीएसटी विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाए जाते हैं. इसमें जगह-जगह पर कैंप लगाकर लोगों को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और रजिस्ट्रेशन के बारे में जागरूक किया जाता है. जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए छोटे व बड़े दोनों तरह के व्यापारियों को कैंप लगाकर अलग-अलग प्रक्रिया द्वारा रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी जाती है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिली

ज्वाइंट कमिश्नर संजय कुशवाहा ने बताया कि व्यापारियों को जीएसटी को लेकर उन्हें जागरूक किया जाएगा. साथ ही उन्हें जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी बताई जाएगी. रजिस्ट्रेशन कैंप में उन्होंने बताया कि किसी भी व्यापारी को जीएसटी विभाग से घबराने की आवश्यकता नहीं है. जो छोटे व्यापारी हैं उनके लिए मानक निर्धारित किए गए हैं. उसके अनुसार ही वह अपनी जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराएं और बिना भय के अपना व्यापार करें.

जिले में पिछले दिनों जीएसटी विभाग ने अभियान चलाकर छापेमारी की. इसमें बड़े पैमाने पर व्यापारियों द्वारा जीएसटी चोरी पर जीएसटी विभाग ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की. जिले के ज्यादातर व्यापारियों ने छापेमारी के डर से अपनी दुकानों व गोदामों पर ताला लगा दिया और जीएसटी विभाग की कार्रवाई का विरोध किया. जिसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा जीएसटी की कार्रवाई पर रोक लगाई गई.

मीटिंग में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि व्यापारी बिल्कुल भी डरें नहीं और ईमानदारी से GST जमा कर प्रदेश के विकास में योगदान करें. उन्होंने अधिकारियों से व्यापारियों को GST में आ रही व्यावहारिक समस्याओं को सुलझाने के लिये भविष्य में भी समस्या निवारण कैंप लगाने का सुझाव दिया, जिसे GST अधिकारियों ने सहजता से स्वीकार किया.

मीटिंग में व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री मनोज गर्ग, बजरंग गोयल, कासना के अध्यक्ष रघुराज भाटी, सरदार मंजीत सिंह व महेश शर्मा ने अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, अरुण गुप्ता, विशाल जैन, रवि शर्मा, विनोद कसाना, कपिल गुप्ता, गिरीश जिंदल, संजय गर्ग, मीनाक्षी मित्तल, रविंद्र गर्ग, विजय अग्रवाल, अनिल तायल, राजेन्द्र अग्रवाल , शुभम गोयल ,राजीव बैसला ,सुकेंद्र यादव ,सुरेंद्र कुमार, डी के गर्ग , राहुल अग्रवाल, तरंग तायल, मनोज कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर संजय कुशवाहा

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को जीएसटी विभाग ने जागरुकता अभियान चलाकर व्यापारियों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जागरूक किया. गौतमबुद्ध नगर जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर संजय कुशवाहा ने बताया कि व्यापारियों को जागरूक करने के लिए जीएसटी विभाग द्वारा कैंप आयोजित किया गया है.

जिले में व्यापारियों को जागरूक करने के लिए जीएसटी विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाए जाते हैं. इसमें जगह-जगह पर कैंप लगाकर लोगों को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और रजिस्ट्रेशन के बारे में जागरूक किया जाता है. जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए छोटे व बड़े दोनों तरह के व्यापारियों को कैंप लगाकर अलग-अलग प्रक्रिया द्वारा रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी जाती है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिली

ज्वाइंट कमिश्नर संजय कुशवाहा ने बताया कि व्यापारियों को जीएसटी को लेकर उन्हें जागरूक किया जाएगा. साथ ही उन्हें जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी बताई जाएगी. रजिस्ट्रेशन कैंप में उन्होंने बताया कि किसी भी व्यापारी को जीएसटी विभाग से घबराने की आवश्यकता नहीं है. जो छोटे व्यापारी हैं उनके लिए मानक निर्धारित किए गए हैं. उसके अनुसार ही वह अपनी जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराएं और बिना भय के अपना व्यापार करें.

जिले में पिछले दिनों जीएसटी विभाग ने अभियान चलाकर छापेमारी की. इसमें बड़े पैमाने पर व्यापारियों द्वारा जीएसटी चोरी पर जीएसटी विभाग ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की. जिले के ज्यादातर व्यापारियों ने छापेमारी के डर से अपनी दुकानों व गोदामों पर ताला लगा दिया और जीएसटी विभाग की कार्रवाई का विरोध किया. जिसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा जीएसटी की कार्रवाई पर रोक लगाई गई.

मीटिंग में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि व्यापारी बिल्कुल भी डरें नहीं और ईमानदारी से GST जमा कर प्रदेश के विकास में योगदान करें. उन्होंने अधिकारियों से व्यापारियों को GST में आ रही व्यावहारिक समस्याओं को सुलझाने के लिये भविष्य में भी समस्या निवारण कैंप लगाने का सुझाव दिया, जिसे GST अधिकारियों ने सहजता से स्वीकार किया.

मीटिंग में व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री मनोज गर्ग, बजरंग गोयल, कासना के अध्यक्ष रघुराज भाटी, सरदार मंजीत सिंह व महेश शर्मा ने अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, अरुण गुप्ता, विशाल जैन, रवि शर्मा, विनोद कसाना, कपिल गुप्ता, गिरीश जिंदल, संजय गर्ग, मीनाक्षी मित्तल, रविंद्र गर्ग, विजय अग्रवाल, अनिल तायल, राजेन्द्र अग्रवाल , शुभम गोयल ,राजीव बैसला ,सुकेंद्र यादव ,सुरेंद्र कुमार, डी के गर्ग , राहुल अग्रवाल, तरंग तायल, मनोज कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.