ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: समस्याओं को लेकर सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ निवासियों का धरना जारी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक इकोविलेज वन के निवासी अपनी मांगों को लेकर पिछले तीन दिन से धरनारत हैं. उनका कहना है कि सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. यहां क्लब, फायर सेफ्टी, इलेक्ट्रिक इंफ्रा, पानी से जलभराव, बेसमेंट पार्किंग और सुरक्षा से जुड़ी कई समस्याएं हैं. जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 10:57 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो वेस्ट में सुपरटेक इकोविलेज वन के निवासियों का धरना तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. ये लोग सोसायटी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर टेंट लगाकर बिल्डर के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इनका कहना है कि जब तक इनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

इस दौरान भारी तादाद में सोसायटी के निवासी इकट्ठा हुए और बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर इन लोगों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. निवासियों का कहना है कि सोसायटी में फ्लैट देते समय बिल्डर ने काफी सुविधाओं का वादा किया था लेकिन यहां किसी तरह की सुविधा नहीं मिल रही है. बिल्डर से कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया. जिसके कारण अब हम धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ेंः गुजरात का महाठग किरण पटेल जम्मू कश्मीर पुलिस की हिरासत में वापस, की जाएगी पूछताछ

मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने मोर्चा संभाला. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि चोर बिल्डर के खिलाफ सभी महिलाएं एकजुट हैं. उनका यह धरना मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा. महिलाओं ने कहा कि उनके पति काम पर जाएंगे और वे धरना प्रदर्शन का मोर्चा संभालेंगी. उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को लगातार अनसुना किया जाता है. ना तो बिल्डर सुनवाई कर रहा है और ना ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और सरकार. मजबूरी में उन लोगों को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

धरना प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि सोसायटी में इलेक्ट्रिक इंफ्रा और पावर बैकअप की कोई सुविधा नहीं है. सोसायटी में क्लब का निर्माण, फायर सेफ्टी, सोसाइटी में लिफ्ट इंस्टॉलेशन और पानी के जलभराव आदि की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसके साथ ही बेसमेंट की पार्किंग का काम पूरा नहीं हुआ है. सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं की गई है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो वेस्ट में सुपरटेक इकोविलेज वन के निवासियों का धरना तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. ये लोग सोसायटी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर टेंट लगाकर बिल्डर के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इनका कहना है कि जब तक इनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

इस दौरान भारी तादाद में सोसायटी के निवासी इकट्ठा हुए और बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर इन लोगों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. निवासियों का कहना है कि सोसायटी में फ्लैट देते समय बिल्डर ने काफी सुविधाओं का वादा किया था लेकिन यहां किसी तरह की सुविधा नहीं मिल रही है. बिल्डर से कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया. जिसके कारण अब हम धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ेंः गुजरात का महाठग किरण पटेल जम्मू कश्मीर पुलिस की हिरासत में वापस, की जाएगी पूछताछ

मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने मोर्चा संभाला. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि चोर बिल्डर के खिलाफ सभी महिलाएं एकजुट हैं. उनका यह धरना मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा. महिलाओं ने कहा कि उनके पति काम पर जाएंगे और वे धरना प्रदर्शन का मोर्चा संभालेंगी. उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को लगातार अनसुना किया जाता है. ना तो बिल्डर सुनवाई कर रहा है और ना ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और सरकार. मजबूरी में उन लोगों को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

धरना प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि सोसायटी में इलेक्ट्रिक इंफ्रा और पावर बैकअप की कोई सुविधा नहीं है. सोसायटी में क्लब का निर्माण, फायर सेफ्टी, सोसाइटी में लिफ्ट इंस्टॉलेशन और पानी के जलभराव आदि की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसके साथ ही बेसमेंट की पार्किंग का काम पूरा नहीं हुआ है. सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें: Noida Police: नोएडा में 20 हजार का इनामी कुत्ता और कार चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.