ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: हनी ट्रैप में युवक को फंसाने के मामले में पुलिस ने महिला सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - Two accused including woman arrested

गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने बिसरख थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए एक महिला ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. फिर उसे एक फ्लैट पर मिलने के बहाने बुलाया. जहां पर उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद महिला ने उस पर रेप करने का आरोप लगाया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

हनी ट्रैप में युवक को फंसाने के मामले में पुलिस ने महिला सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
हनी ट्रैप में युवक को फंसाने के मामले में पुलिस ने महिला सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 11:07 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पुरानी रंजिश के चलते झूठे हनीट्रैप के मामले में फंसाने वाली महिला सहित दो आरोपियों को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन, तीन दवाई के पत्ते सहित अन्य सामान बरामद किया है.

गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने बिसरख थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए एक महिला ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. फिर उसे एक फ्लैट पर मिलने के बहाने बुलाया. जहां पर उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद महिला ने उस पर रेप करने का आरोप लगाया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पीड़ित ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वीरेंद्र प्रधान की गांव में 2021 में प्रधानी के चुनाव को लेकर रंजिश में उसका मुकदमा चल रहा है. आरोपी ने हनी ट्रैप के मामले में फंसाने के लिए एक महिला द्वारा इंस्टाग्राम के माध्यम से पीड़ित से दोस्ती की गई. महिला ने पीड़ित को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और 15 अप्रैल को पीड़ित को शाहबेरी के एक फ्लैट में मिलने के लिए बुलाया. वहीं पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर पीड़ित को बेहोश कर दिया. साथ ही महिला ने उस पर रेप का आरोप लगा कर उसे झूठे मामले में फसाने की धमकी दी.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में MRP से अधिक दाम पर शराब बेचने वाला सेल्समैन गिरफ्तार

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी महिला अपर्णा होशियापुर निवासी पुष्पेंद्र यादव प्रमुख के यहां किराए पर रहती है. पुष्पेंद्र प्रमुख ने अपर्णा को रुपए का लालच दिया गया जिसके बाद अपर्णा ने पुष्पेंद्र के नौकर पंकज यादव के साथ मिलकर पीड़ित को फंसाने की योजना बनाई. पुष्पेंद्र गांव कोठी दीनानाथ के प्रधान वीरेंद्र का सगा दामाद है. प्रधानी के चुनाव को लेकर वीरेंद्र की पीड़ित के साथ रंजिश चल रही है. जिसके चलते पीड़ित को फंसाने के लिए महिला ने हनी ट्रैप की साजिश रची.

बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि हनी ट्रैप में पीड़ित को फंसाने की शिकायत पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. जांच में पता चला कि अपर्णा ने लालच में आकर पुष्पेंद्र प्रमुख के कहने पर उसके नौकर पंकज यादव के साथ मिलकर यह योजना बनाई थी. जिसमें पीड़ित से पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क कर महिला ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और उसे एक फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाया. जहां पर नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया. और फिर दुष्कर्म का आरोप लगा कर उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी.

बिसरख पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नोएडा सेक्टर 51 के होशियारपुर निवासी पंकज यादव और उत्तराखंड के उधम सिंह नगर निवासी अपर्णा शर्मा को गिरफ्तार किया है. अपर्णा ने वर्तमान में बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी स्थित पैराडाइज होम्स का एक फ्लैट भी किराए पर ले रखा था. इसी फ्लैट पर महिला ने पीड़ित को मिलने के लिए बुलाया था.

इसे भी पढ़ें: Husband Wife Attacked: घरेलू सहायिका ने पति के साथ मिलकर किया मालिक दंपती पर हमला, महिला की मौत

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पुरानी रंजिश के चलते झूठे हनीट्रैप के मामले में फंसाने वाली महिला सहित दो आरोपियों को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन, तीन दवाई के पत्ते सहित अन्य सामान बरामद किया है.

गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने बिसरख थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए एक महिला ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. फिर उसे एक फ्लैट पर मिलने के बहाने बुलाया. जहां पर उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद महिला ने उस पर रेप करने का आरोप लगाया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पीड़ित ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वीरेंद्र प्रधान की गांव में 2021 में प्रधानी के चुनाव को लेकर रंजिश में उसका मुकदमा चल रहा है. आरोपी ने हनी ट्रैप के मामले में फंसाने के लिए एक महिला द्वारा इंस्टाग्राम के माध्यम से पीड़ित से दोस्ती की गई. महिला ने पीड़ित को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और 15 अप्रैल को पीड़ित को शाहबेरी के एक फ्लैट में मिलने के लिए बुलाया. वहीं पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर पीड़ित को बेहोश कर दिया. साथ ही महिला ने उस पर रेप का आरोप लगा कर उसे झूठे मामले में फसाने की धमकी दी.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में MRP से अधिक दाम पर शराब बेचने वाला सेल्समैन गिरफ्तार

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी महिला अपर्णा होशियापुर निवासी पुष्पेंद्र यादव प्रमुख के यहां किराए पर रहती है. पुष्पेंद्र प्रमुख ने अपर्णा को रुपए का लालच दिया गया जिसके बाद अपर्णा ने पुष्पेंद्र के नौकर पंकज यादव के साथ मिलकर पीड़ित को फंसाने की योजना बनाई. पुष्पेंद्र गांव कोठी दीनानाथ के प्रधान वीरेंद्र का सगा दामाद है. प्रधानी के चुनाव को लेकर वीरेंद्र की पीड़ित के साथ रंजिश चल रही है. जिसके चलते पीड़ित को फंसाने के लिए महिला ने हनी ट्रैप की साजिश रची.

बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि हनी ट्रैप में पीड़ित को फंसाने की शिकायत पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. जांच में पता चला कि अपर्णा ने लालच में आकर पुष्पेंद्र प्रमुख के कहने पर उसके नौकर पंकज यादव के साथ मिलकर यह योजना बनाई थी. जिसमें पीड़ित से पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क कर महिला ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और उसे एक फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाया. जहां पर नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया. और फिर दुष्कर्म का आरोप लगा कर उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी.

बिसरख पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नोएडा सेक्टर 51 के होशियारपुर निवासी पंकज यादव और उत्तराखंड के उधम सिंह नगर निवासी अपर्णा शर्मा को गिरफ्तार किया है. अपर्णा ने वर्तमान में बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी स्थित पैराडाइज होम्स का एक फ्लैट भी किराए पर ले रखा था. इसी फ्लैट पर महिला ने पीड़ित को मिलने के लिए बुलाया था.

इसे भी पढ़ें: Husband Wife Attacked: घरेलू सहायिका ने पति के साथ मिलकर किया मालिक दंपती पर हमला, महिला की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.