ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - सूरजपुर थाना पुलिस

एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को ठगने के मामले में ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एक अन्य मामले में बिसरख पुलिस ने 22 फर्जी आधार कार्ड के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 12:02 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर पुलिस ने एटीएम की चोरी कर एटीएम मशीन से धोखाधड़ी कर रुपया निकालने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. शातिर आरोपी एटीएम से पैसे निकालने वाले लोगों से धोखाधड़ी कर उनका एटीएम बदल देता था और बाद में अन्य एटीएम में जाकर उन्हीं कार्डो से रुपए निकाल लेता था. पुलिस ने आरोपी के पास से अलग-अलग बैंकों के 31 एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं. दरअसल, सूरजपुर थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड के फर्जीवाड़े की कई सूचनाएं मिली थी. सूरजपुर थाना पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जनपद शामली निवासी निजाम मोहम्मद को मोजर बेयर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया जबकि इसका एक साथी गाजियाबाद के लोनी निवासी नईम उर्फ नईम अलवी उर्फ शादाब मौके से फरार हो गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर एटीएम मशीनों पर जाकर सीधे साधे लोगों के साथ धोखाधड़ी का एटीएम कार्ड बदल देता था और उनका एटीएम पिन भी देख लेता था. मौका पाकर वह अन्य एटीएम में जाकर उनके कार्ड से पैसा निकाल लेता था.

22 फर्जी आधार कार्ड के साथ बदमाश गिरफ्तार
बिसरख पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 22 फर्जी आधार कार्ड के साथ जुगनू सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ बीते दिनों मामला दर्ज किया गया था. आरोपी फर्जी आधार कार्ड बनाकर उनसे अलग-अलग तरह के मोबाइल की सिम खरीदता था और उनके जरिए लड़कियों को परेशान करता था. बिसरख पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के सीकर फतेहपुर क्षेत्र के बल्हारा निवासी जुगनू को पुलिस ने 22 फर्जी आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी इन आधार कार्ड के माध्यम से अलग-अलग फोन की सिम लेता था और सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों के नंबर लेकर उनको परेशान करता था.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर पुलिस ने एटीएम की चोरी कर एटीएम मशीन से धोखाधड़ी कर रुपया निकालने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. शातिर आरोपी एटीएम से पैसे निकालने वाले लोगों से धोखाधड़ी कर उनका एटीएम बदल देता था और बाद में अन्य एटीएम में जाकर उन्हीं कार्डो से रुपए निकाल लेता था. पुलिस ने आरोपी के पास से अलग-अलग बैंकों के 31 एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं. दरअसल, सूरजपुर थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड के फर्जीवाड़े की कई सूचनाएं मिली थी. सूरजपुर थाना पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जनपद शामली निवासी निजाम मोहम्मद को मोजर बेयर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया जबकि इसका एक साथी गाजियाबाद के लोनी निवासी नईम उर्फ नईम अलवी उर्फ शादाब मौके से फरार हो गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर एटीएम मशीनों पर जाकर सीधे साधे लोगों के साथ धोखाधड़ी का एटीएम कार्ड बदल देता था और उनका एटीएम पिन भी देख लेता था. मौका पाकर वह अन्य एटीएम में जाकर उनके कार्ड से पैसा निकाल लेता था.

22 फर्जी आधार कार्ड के साथ बदमाश गिरफ्तार
बिसरख पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 22 फर्जी आधार कार्ड के साथ जुगनू सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ बीते दिनों मामला दर्ज किया गया था. आरोपी फर्जी आधार कार्ड बनाकर उनसे अलग-अलग तरह के मोबाइल की सिम खरीदता था और उनके जरिए लड़कियों को परेशान करता था. बिसरख पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के सीकर फतेहपुर क्षेत्र के बल्हारा निवासी जुगनू को पुलिस ने 22 फर्जी आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी इन आधार कार्ड के माध्यम से अलग-अलग फोन की सिम लेता था और सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों के नंबर लेकर उनको परेशान करता था.

ये भी पढ़ें: एटीएम से पैसे निकालने वालों के साथ कर रहा था फ्रॉड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.