ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: बिल्डर साइट पर मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से चार आरोपियों को किया गिरफ्तार - Dadri police

Fight at sarvottam builder site: दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंसल बिल्डर द्वारा एक टाउनशिप बताई जा रही थी. अब उस टाउनशिप को सर्वोत्तम बिल्डर द्वारा बसाया जा रहा है. अंसल बिल्डर ने बीते दिनों जो जमीन खरीद ली थी उस पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अब कब्जा कर खेती की जा रही है. जिसको लेकर गुरुवार को दोनों पक्षों में मारपीट और फायरिंग की गई. पुलिस ने दो नों पक्षों से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बिल्डर साइट पर मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
बिल्डर साइट पर मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 24, 2023, 5:58 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सर्वोत्तम बिल्डर की साइट पर मारपीट और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को सर्वोत्तम (अंसल) बिल्डर की साइट पर खेत की जुताई करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसके चलते मारपीट हुई और उसके बाद फिर फायरिंग की गई थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस और लोहे का सरिया भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें :सागरपुर पुलिस ने नकली इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, टेंडर दिलाने का झांसा देकर लोंगों से वसूलता था पैसे

दादरी थाना पुलिस ने बताया कि कैमराला गांव में प्रथम पक्ष के अशोक कुमार, सत्येंद्र और बिजेंदर खेत में जुताई कर रहे थे जिसका विरोध करने के लिए दूसरे पक्ष से संजय, वीर सिंह और राजू सहित अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. दूसरे पक्ष द्वारा प्रथम पक्ष को खेत की जुताई करने से मना किया गया. इसी बात पर दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट हुई और फिर फायरिंग हुई. पुलिस में दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया.

दादरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को प्रथम पक्ष के कैमराला गांव निवासी अशोक, सत्येंद्र और बिजेंदर को कैमराला मार्ग से गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही दूसरे पक्ष से बोड़ाकी गांव निवासी संजय और रामगढ़ गांव निवासी वीर सिंह व राजू को शिव मंदिर रामगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक तमंचा 315, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और दो लोहे का सरिया भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें :वेलकम हत्याकांड: कोर्ट से मामले को रेयरेस्ट ऑफ रेयर श्रेणी में रखने की अपील करेगी पुलिस, कड़ी सजा दिलाने की तैयारी



नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सर्वोत्तम बिल्डर की साइट पर मारपीट और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को सर्वोत्तम (अंसल) बिल्डर की साइट पर खेत की जुताई करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसके चलते मारपीट हुई और उसके बाद फिर फायरिंग की गई थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस और लोहे का सरिया भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें :सागरपुर पुलिस ने नकली इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, टेंडर दिलाने का झांसा देकर लोंगों से वसूलता था पैसे

दादरी थाना पुलिस ने बताया कि कैमराला गांव में प्रथम पक्ष के अशोक कुमार, सत्येंद्र और बिजेंदर खेत में जुताई कर रहे थे जिसका विरोध करने के लिए दूसरे पक्ष से संजय, वीर सिंह और राजू सहित अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. दूसरे पक्ष द्वारा प्रथम पक्ष को खेत की जुताई करने से मना किया गया. इसी बात पर दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट हुई और फिर फायरिंग हुई. पुलिस में दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया.

दादरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को प्रथम पक्ष के कैमराला गांव निवासी अशोक, सत्येंद्र और बिजेंदर को कैमराला मार्ग से गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही दूसरे पक्ष से बोड़ाकी गांव निवासी संजय और रामगढ़ गांव निवासी वीर सिंह व राजू को शिव मंदिर रामगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक तमंचा 315, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और दो लोहे का सरिया भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें :वेलकम हत्याकांड: कोर्ट से मामले को रेयरेस्ट ऑफ रेयर श्रेणी में रखने की अपील करेगी पुलिस, कड़ी सजा दिलाने की तैयारी



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.