नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बोड़ाकी गांव के पास डीएमआईसी द्वारा स्मार्ट सिटी बसाई जा रही है. इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में रेल टर्मिनल, अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा और मेट्रो कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी. यह देश की चुनिंदा स्मार्ट सिटीज में से एक होगी. इसके बन जाने से क्षेत्र का तेजी से विकास होगा.
ग्रेटर नोएडा के बील अकबरपुर गांव निवासी धर्मेंद्र भाटी ने बताया कि इस इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के बस जाने से यहां के विकास को रफ्तार मिलेगी. साथ ही यहां पर अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डा और मेट्रो कनेक्टिविटी की सुविधा दी जाएगी. यहां के लोगों को लंबी दूरी की बसों के लिए दिल्ली आनंद विहार जाना पड़ता था. यहां बस अड्डा बन जाने से उनको दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा और यहीं से सभी शहरों के लिए बसें उपलब्ध होंगी.
बोड़ाकी निवासी हरेंद्र ने बताया कि इस स्मार्ट सिटी से मेट्रो कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी और बस कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा. यहां पर लंबी दूरी की ट्रेन के ठहराव से लोगों को काफी सुविधा होगी. ग्रेटर नोएडा में रेल कनेक्टिविटी की कोई सुविधा नहीं थी लेकिन अब न्यू बोड़ाकी जंक्शन से लंबी दूरी की ट्रेनें भी रुकने लगेंगी जिससे लोगों को गाजियाबाद और दिल्ली जाने की समस्या से निजात मिलेगी.
स्मार्ट सिटी में मिलेंगे रोजगार के नए अवसर
ग्रेटर नोएडा में बन रही इस स्मार्ट सिटी में रोजगार के नए अवसर बनेंगे. यह आवासीय के साथ कॉमर्शियल इंडस्ट्रियल टाउनशिप है जिसमें कई तरह की फैक्ट्रियां लगेंगी और लोगों को रोजगार मिलेगा. इस तरह स्मार्ट सिटी से जहाँ एक तरफ विकास को रफ्तार मिलेगी वहीं लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.
स्मार्ट सिटी में ग्रुप हाउसिंग में कॉमर्शियल दोनों तरीके के मिलेंगे भूखंड
डीएमआईसी के इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में ग्रुप हाउसिंग और कॉमर्शियल फ्लैटों की सम्मिलित योजना है. इस स्मार्ट सिटी में 24 घंटे बिजली और पानी की सप्लाई मिलेगी. सुविधाओं से लैस इस स्मार्ट सिटी में इंडस्ट्रियल और हाउसिंग भूखंड लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: Township in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बसाई जा रही इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, जानें खासियत