नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए प्राधिकरण ने कई जगह रैन बसेरे बनाए हैं. परी चौक पर भी एक रैन बसेरा बनाया गया है. इसमें पुरुष व महिलाओं के लिए रात बिताने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. जहां पर गरीब, असहाय लोग निशुल्क रात गुजार सकते हैं. यहां पर रात में सोने की पूरी व्यवस्था की गई है.
ग्रेटर नोएडा का सबसे व्यस्त एरिया परी चौक है जहां पर दूर दराज से लोग आते हैं. कड़कड़ाती ठंड में किसी कारणवश उनको बस या टैक्सी नहीं मिलती है या फिर असहाय लोगों के लिए रैन बसेरे बनाए गए हैं. पुरुषों और महिलाओं के लिए परी चौक पर अलग-अलग रैन बसेरे बनाए गए हैं. यहां रात गुजारने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता. प्राधिकरण की तरफ से यह बिल्कुल निशुल्क है.
ये भी पढ़ेंः हमें अपना काम करने दीजिए..., सीएम केजरीवाल ने दिया LG को जवाब
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा परी चौक पर बने रैन बसेरे पर चौकीदार को नियुक्त किया गया है. वह आधार कार्ड देखकर रजिस्टर में एंट्री करता है और लोगों को निशुल्क रात गुजारने दिया जाता है. ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण द्वारा परी चौक के अलावा P3 सेक्टर गामा टू सहित अन्य जगहों पर भी कई रैन बसेरे बनाए गए हैं. जहां निशुल्क रात गुजरने की सुविधा है.
प्राधिकरण की तरफ से परी चौक पर दो रैन बसेरे बनाए गए हैं, एक पुरुष और दूसरा महिलाओं के लिए. यहां 100 महिलाओं के लिए व्यवस्था की गई है. वहां पर रात गुजारने के लिए बिस्तर लगाए गए हैं. कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड दिखा कर यहां निशुल्क रात गुजार सकता है. प्राधिकरण द्वारा परी चौक पर बनाए गए रैन बसेरे की देखरेख के लिए एक चौकीदार नियुक्त किया गया है. वहां मौजूद चौकीदार पूरण ने बताया कि यहां पर लगभग 10 लोग रोजाना रात गुजारने के लिए आते हैं. रात गुजारने वाले लोगों की आधार कार्ड देखकर रजिस्टर में एंट्री की जाती है जिसके वे वहां रात गुजार सकते हैं.