ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा : हर्ष फायरिंग में गोली लगने से अधेड़ की मौत - Middle aged man died in Harsh firing

जेवर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर कस्बे में उदयवीर की बेटी के घर पर कुआं पूजन का कार्यक्रम था. जिसमें करोल निवासी उदयवीर के साथ उनका रिश्तेदार हरियाणा के पलवल निवासी प्रेमपाल राणा आए हुए थे. शुक्रवार की शाम कार्यक्रम के दौरान एक युवक रोहित ने हर्ष फायरिंग कर दी. जिससे वहां बैठे प्रेमपाल राणा (45) के सीने में गोली लग गई. गोली लगने के बाद घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 7:01 AM IST

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : जेवर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर कस्बे में शुक्रवार को नामकरण/कुआं पूजन कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पीड़ित परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि जेवर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर कस्बे में शुक्रवार की शाम नामकरण/कुआं पूजन का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में बहुत से लोग आए हुए थे. कार्यक्रम के दौरान रोहित सिंह नाम का व्यक्ति हर्ष फायरिंग कर रहा था. इसी दौरान वहां बैठे प्रेमपाल राणा के सीने में गोली जा लगी. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में प्रेमपाल को कैलाश अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: स्पेशल स्टाफ ने एक कुख्यात स्नैचर को दबोचा, कई मामलों का खुलासा

वहीं पीड़ित परिजनों ने जानबूझ कर गोली मारने की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर जेवर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. जिले में नगर निकाय चुनाव के नामांकन चल रहे हैं. जल्द ही चुनाव होने हैं. ऐसे में हर्ष फायरिंग के दौरान हुई मौत की घटना पुलिस की सजगता पर सवालिया निशान खड़े करती है. जहां एक तरफ पुलिस लगातार गश्त कर रही है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दावे कर रही है, वहीं इस तरह की वारदात चिंता का विषय है.

इसे भी पढ़ें: West Delhi snatching: राजौरी गार्डन में दिनदहाड़े लूट, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : जेवर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर कस्बे में शुक्रवार को नामकरण/कुआं पूजन कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पीड़ित परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि जेवर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर कस्बे में शुक्रवार की शाम नामकरण/कुआं पूजन का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में बहुत से लोग आए हुए थे. कार्यक्रम के दौरान रोहित सिंह नाम का व्यक्ति हर्ष फायरिंग कर रहा था. इसी दौरान वहां बैठे प्रेमपाल राणा के सीने में गोली जा लगी. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में प्रेमपाल को कैलाश अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: स्पेशल स्टाफ ने एक कुख्यात स्नैचर को दबोचा, कई मामलों का खुलासा

वहीं पीड़ित परिजनों ने जानबूझ कर गोली मारने की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर जेवर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. जिले में नगर निकाय चुनाव के नामांकन चल रहे हैं. जल्द ही चुनाव होने हैं. ऐसे में हर्ष फायरिंग के दौरान हुई मौत की घटना पुलिस की सजगता पर सवालिया निशान खड़े करती है. जहां एक तरफ पुलिस लगातार गश्त कर रही है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दावे कर रही है, वहीं इस तरह की वारदात चिंता का विषय है.

इसे भी पढ़ें: West Delhi snatching: राजौरी गार्डन में दिनदहाड़े लूट, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.